Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गर्मियों में पीली पड़ने लगी हैं Money Plant की पत्तियां? अपनाएं 5 टिप्स; मुरझाते पौधे में भरेगी जान

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 06:02 PM (IST)

    क्या आपके Money Plant की पत्तियां भी इन दिनों पीली पड़ने लगी हैं? अगर हां तो चिंता मत कीजिए! यह एक आम समस्या है जो गर्मियों की तेज धूप और बदलते मौसम के कारण होती है मगर कुछ आसान टिप्स (Money Plant Care Tips) अपनाकर आप अपने मुरझाते पौधे में फिर से जान भर सकते हैं और उसे हरा-भरा बना सकते हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    गर्मियों में इन 5 टिप्स से करें Money Plant की देखभाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या गर्मियों के इस मौसम में आपका प्यारा मनी प्लांट भी मुरझाना शुरू हो गया है? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बता दें, तपती गर्मी में अक्सर इसकी पत्तियां पीली पड़कर गिरने लगती हैं। ऐसे में, ज्यादातर लोग नहीं समझ पाते हैं कि आखिर इसे हो क्या है (Why Is My Money Plant Turning Yellow)। अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल उठ रहे हैं, तो आपको जानकर खुशी होगी कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं, बल्कि गर्मियों में मनी प्लांट के साथ होने वाली एक आम चुनौती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, थोड़ी-सी सूझबूझ और कुछ आसान उपायों से आप अपने मुरझाते हुए मनी प्लांट में फिर से जान फूंक सकते हैं। उसे दोबारा हरा-भरा और हेल्दी बनाना बिल्कुल मुश्किल नहीं है। आइए, जानते हैं वो 5 कमाल के टिप्स (Money Plant Care Tips), जो आपके मनी प्लांट को गर्मियों की मार से बचाकर फिर से लहलहाता बना देंगे।

    सही जगह चुनें

    मनी प्लांट को सीधी और तेज धूप बिल्कुल पसंद नहीं होती। गर्मियों में तो यह उसके लिए और भी हानिकारक हो सकती है। इसे ऐसी जगह रखें जहां इसे अच्छी, छनती हुई धूप मिले, जैसे कि खिड़की के पास, जहां सुबह की हल्की धूप आती हो या फिर परदे के पीछे। सीधी धूप इसकी पत्तियों को जला सकती है और पीला कर सकती है।

    पानी का सही संतुलन

    गर्मियों में अक्सर लोग सोचते हैं कि पौधे को ज्यादा पानी चाहिए, लेकिन मनी प्लांट के लिए ज्यादा पानी भी नुकसानदायक हो सकता है। मिट्टी को छूकर देखें। जब ऊपरी परत 1-2 इंच सूख जाए, तभी पानी दें। पानी इतना दें कि वह ड्रेनेज होल से बाहर निकल जाए। सुनिश्चित करें कि गमले में पानी जमा न हो, क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं और पत्तियां पीली पड़ सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- मोगरे के पौधे में आने बंद हो गए हैं फूल, तो करें इस एक चीज का इस्तेमाल; गुच्छे में आने लगेंगी कलियां

    नमी का रखें ख्याल

    गर्मियों में हवा अक्सर सूखी होती है, जो मनी प्लांट को पसंद नहीं। आप पौधे के आसपास नमी बढ़ाने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। आप एक स्प्रे बोतल से दिन में एक या दो बार पत्तियों पर पानी का हल्का छिड़काव कर सकते हैं। यह पत्तियों को हाइड्रेटेड रखेगा और उन्हें पीला पड़ने से बचाएगा।

    पोषण है बेहद जरूरी

    अगर आपका मनी प्लांट पीला पड़ रहा है, तो हो सकता है उसे पोषक तत्वों की कमी हो। गर्मियों में पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है, इसलिए उसे पोषण की जरूरत होती है। आप महीने में एक बार लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे, खाद की मात्रा बहुत कम रखें, क्योंकि ज्यादा खाद भी पत्तियों को नुकसान पहुंचा सकती है।

    छंटाई भी करते रहें

    जो पत्तियां पीली पड़ चुकी हैं या सूख गई हैं, उन्हें तुरंत काट दें। इससे पौधे की ऊर्जा उन हेल्दी पत्तियों में लगेगी और नई ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। छंटाई करने से पौधा घना भी बनता है और उसमें नई जान आती है।

    यह भी पढ़ें- अगर आपके घर की छत पर भी उग आया है बरगद या पीपल का पेड़, तो यहां जान लें इसे हटाने का तरीका