तेलंगाना की धरती पर हुआ Miss World 2025 का भव्य आगाज, विश्व मंच पर नजर आई भारत की धूम; देखें Photos
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World 2025) का आयोजन इस साल भारत में हो रहा है। 10 मई की शाम को इस समारोह का भव्य उद्घाटन हुआ हैदराबाद में हुआ जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। इस समारोह में सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने देश की संस्कृति की झलक दिखाई। आइए इस बारे में और जानते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World 2025) दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसमें दुनियाभर की सुंदरियां हिस्सा लेती हैं। इस साल 72वां मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (72nd Miss World Competition) आयोजित किया जा रहा है।इस बार मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस बार इसकी मेजबानी भारत कर रहा है।
10 मई की शाम इस प्रतियोगिता की शुरुआत एक भव्य समारोह के साथ की गई, जिसका फिनाले 31 मई को है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में वहां के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में इस समारोह का उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम में तेलंगाना की अनोखी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इवेंट की शुरुआत "जय जय हे तेलंगाना" गीत से हुई, जिसे सुनकर पूरा स्टेडियम जोश और उत्साह से भर गया। इसके बाद पेरिनी डांस परफॉर्म हुआ, जो तेलंगाना का ट्रेडिशनल डांस है।
यह भी पढ़ें: 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल में Sonu Sood होंगे शामिल, एक्टर को वैश्विक मंच पर मिलेगा खास सम्मान
इस कार्यक्रम का आनंद लोगों के लिए दोगुना तब हुआ, जब मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता ने तिरंगे के साथ मंच पर देश का प्रतिनिधित्व किया। नंदिनी के बाद 100 से ज्यादा देशों की प्रतिभागियों ने अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ मंच पर आए। इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा था, मानो पूरी दुनिया एक ही परिवार का हिस्सा है।
इतना ही नहीं, सिर्फ अपने राष्ट्रीय झंडे से प्रतिभागियों ने अपने राष्ट्र की पहचान नहीं करवाई। इन सभी के कॉस्ट्यूम्स भी बेहद खास थे। यह इस पूरे इवेंट का सबसे आकर्षक पहलू है। हर प्रतियोगी ने अपने देश की संस्कृति को दर्शाते हुए शानदार और यूनिक कॉस्ट्यूम पहने, जिनमें से हर एक कपड़ा, रंग और डिजाइन उनकी संस्कृति की कहानी कह रहा था। इन पोशाकों में हाथ से की गई कढ़ाई, मनके का काम और ट्रेडिशनल प्रिंट्स शामिल थे, जिन्हें देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
इस बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में वैश्विक मंच पर भारत की अनोखी संस्कृति और कला की झलक देखने को मिली। यह प्रतियोगिता सिर्फ सुंदरका की प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि अलग-अलग संस्कृतियों को दुनिया से सामने प्रदर्शित करने का भी अवसर है।
आपको बता दें कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फिनाले 31 मई को होगा। पूरी दुनिया की नजरें इस इवेंट पर टिकी हैं और सभी यह जानने को बेताब हैं कि इस साल मिस वर्ल्ड का ताज किसके सिर पर सजेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।