Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Life Management: खुशहाल और तनावमुक्त जीना चाहते हैं जीवन, तो इन 7 तरीकों को अपनाकर कम करें होंगी प्रॉब्लम्स

    By Jagran NewsEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 06:15 PM (IST)

    Life Management एक व्यक्ति को अपने जीवन में कई सारे पड़ावों से गुजरना पड़ता है। लाइफ से अलग-अलग मोड़ पर उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख आप खुशहाल और तनावमुक्त जीवन जी सकते हैं। आइए जानते हैं लाइफ मैनेजमेंट के ऐसे ही 7 तरीकों के बारे में जो आपके काफी काम आएंगे।

    Hero Image
    इन 7 तरीकों से जीवन जिएंगे तो जीवन में कम होंगी प्रॉब्लम्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Life Management: इंसान जैसे-जैसे बड़ा होते जाता है, उसे लगता है कि अब उसकी लाइफ सेटल हो गई है, लेकिन सच्चाई है कि लाइफ कभी सेटल नहीं होती है। बड़े होने तक इंसान की प्रॉब्लम भी बड़ी होती जाती हैं। बीमारियां, बिल, लोन, किराया, ईएमआई, रिश्तों में दरार, वर्क लोड, मानसिक-शारीरिक थकावट और इसी तरह कई प्रकार की दिक्कतें इंसान के जीवन को घेर लेती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब महसूस होता है कि बचपन के दिन ही ज्यादा बेहतर होता है। और साथ ही मन में ये भी विचार आता है कि काश समय रहते मैंने जीवन को ऐसे जिया होता या ऐसा न जिया होता तो आज जीवन कुछ अलग ही होता। लगभग हर व्यक्ति में मन में कभी न कभी इस तरह के विचार आते होंगे। ऐसे में इससे पहले कि आपको ऐसे विचार आएं, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं ऐसे 7 तरीके जिससे जीवन जिएंगे तो आने वाले जीवन में कम होंगी प्रॉब्लम्स-

    यह भी पढ़ें- संकेत जो बताते हैं कि आपका पार्टनर है नार्सिस्ट, ऐसे करें उन्हें डील

    नियमित रूप से वर्कआउट करें

    नियमित रूप से वर्कआउट करने से आप लंबे समय तक कई तरह की बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं।

    हमेशा इनकम का दूसरा सोर्स बनाए रखें

    इनकम का दूसरा सोर्स बनाए रखने से आप कभी भी जॉब को लेकर प्रेशर में नहीं रहेंगे। आपको दाल रोटी की चिंता नहीं होगी।

    सही, साफ, शुद्ध खाना खाएं

    सही और स्वच्छ खाना खाने से आपकी पाचन शक्ति दुरुस्त रहेगी, जिससे आप प्रतिदिन फ्रेश महसूस करेंगे।

    3 सच्चे दोस्त बनाएं

    ऐसा करने से आप कभी भी अकेला महसूस नहीं करेंगे और तनाव में नहीं रहेंगे।

    फिजूलखर्ची न करें

    फिजूलखर्ची न करने से आप बेकार के शो ऑफ में अपने पैसे नहीं गंवाएंगे और हमेशा पैसे की अहमियत समझेंगे, जो कभी भी आपके काम आ सकती है।

    जिसमें मजा आए, उसे जरूर करें

    ऐसा करने से आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, क्योंकि अपने पसंदीदा काम को करने में जो खुशी मिलती है, वह आपके हैप्पी हार्मोन को सक्रिय कर देती है।

    किसी गलत व्यक्ति के साथ शादी या बच्चे न करें

    ऐसा करने से आप जीवनभर होने वाले तनाव से बच जाएंगे, क्योंकि शादी और बच्चा जीवन के अति संवेदनशील और महत्वपूर्ण पहलू होते हैं। ऐसे निर्णय हड़बड़ी में कतई न लें।

    यह भी पढ़ें- रिश्तेदारों के सामने न बन जाए आपका मजाक, इसके लिए अवॉयड करें उनके सामने ऐसा बिहेवियर

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner