घर को ऐसे बनाएं 'बेबी प्रूफ' और बच्चों को बचाएं खतरनाक चीजों से!
अगर आपके घर कोई छोटा बच्चा है जिसने हाल ही में करवट बदलना या फिर घुटनों के बल चलना सीखा है तो समय आ गया है कि आप अपने घर को बेबी प्रूफ बना लें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब बच्चे नया-नया क्रॉल या फिर चलना सीखते हैं तो आसपास की चीजों को छूकर देखना चाहते हैं। जिसकी वदज से उन्हें चोट भी आ सकती है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। बच्चे जब करवट लेना शुरू करते हैं, तो समझ लें कि अब समय आ गया है जब आपको अपने घर को बेबी प्रूफ करना शुरू करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद बच्चा एक ऐसी स्टेज पर आ जाता है, जब उसे आसपास नई-नई चीजें दिखती हैं और सभी चीजों को छू कर एहसास करना होता है। जो कि कई मायनों में खतरनाक साबित हो सकता है।
आइए जानते हैं कि कैसे बचाएं अपने बच्चे को घर की खतरनाक चीज़ों से और बनाएं अपने घर को बेबी प्रूफ :
घर के इलेक्ट्रॉनिक सॉकेट बंद रखें
वैसे तो आजकल बंद सॉकेट ही अक्सर लगाए जाते हैं, जो प्लग करने पर ही हटते हैं, लेकिन फिर भी बच्चे की पतली नाजुक उंगलियां उसमें आराम से जा सकती हैं। ऐसे में मार्केट में बेबी सेफ्टी सॉकेट प्लग कवर गार्ड आते हैं जिन्हें आप अपने बोर्ड में लगा सकते हैं। बच्चे इसे निकाल नहीं पाते और ये पूरी तरह से सुरक्षित भी होते हैं। इसके अलावा आप टेप लगा कर भी सॉकेट को बंद कर सकते हैं।
धारदार चीज़ों को पहुंच से दूर रखें
चाकू, कैंची और अन्य धारदार चीजों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। ऊपर किसी अलमारी पर रखें जिससे बच्चे वहां तक न पहुंच सकें।
फर्नीचर गार्ड
घर में रखे सामान्य से फर्नीचर जैसे कुर्सी, मेज, बेड आदि के नुकीले कोनों से चोट लगने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में मार्केट से फर्नीचर गार्ड और एज बंपर लाएं और सभी फर्नीचर के कोनों पर लगा दें जिससे बच्चा जब चलना शुरू करे तो आप पूरी तरह से निश्चिंत हो सकते हैं।
साफ-सफाई की चीज़ों को बंद रखें
साफ-सफाई की चीज़ें जैसे साबुन, एसिड, फिनायल, फ्लोर क्लीनर, वॉशिंग पाउडर, झाड़ू, वाइपर आदि जैसी चीज़ो को एक अलमारी में बंद रखें जिसे बच्चा खोल न पाए।
दवा, तार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे सामान को रखें दूर
किसी भी तरह की दवा बच्चों के सामने न रखें क्योंकि यह छोटी-सी चीज कब वो निगल लेंगे आपको पता भी नहीं चलेगा और बाद में काफी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। तार जैसी चीजें जैसे चार्जर, कपड़े की डोरी आदि को भी ऐसे खुले में न रखें अन्यथा बच्चे इससे खेलते-खेलते गले में लपेट सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल, लैपटॉप, टीवी आदि को भी एक ऊंचे स्थान पर रखें, ताकि बच्चे का हाथ वहां त लगने पर वे इसे किसी खिलौने जैसे ही समझेंगे और उठा कर पटक भी सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।