Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gas Cylinder की डिलीवरी लेने से पहले घर में रख लें यह छोटी सी चीज, हजारों रुपये की होगी बचत

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 09:17 AM (IST)

    बहुत कम लोग जानते हैं कि गैस सिलिंडर का वजन और गैस का वजन कितना होता है। घरेलू गैस सिलेंडर का वज़न 14.2 किलोग्राम होता है. वहीं खाली सिलेंडर का वज़न करीब 16 किलोग्राम होता है. इस तरह भरे हुए सिलेंडर का वज़न करीब 29.7 किलोग्राम होता है। यानि अगर आप गैस सिलिंडर की डिलीवरी ले रहे हैं तो गैस सिलिंडर का वज़न करीब 29.7 होना चाहिए।

    Hero Image
    गैस सिलिंडर का वजन कम होने पर सिलिंडर की डिलीवरी न लें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gas Cylinder Price गैस सिलिंडर हर घर की जरूरत है। बिना इसके काम चलना अब असंभव है। खासकर शहरों में तो गैस सिलिंडर के बगैर आप खाना पकाने का सोच भी नहीं सकते। हालांकि कई गांवों में आज भी मिट्टी के चूल्हे पर ही खाना बनता है। लेकिन शहर में रहने वालों की मजबूरी है। न घर इस तरह बने हुए हैं कि उनमें चूल्हा जलाया जाए और न ही रोजमर्रा की जिंदगी में इतना समय है कि चूल्हा जलाना संभव हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस के दाम अब आसमान छू रहे हैं। एक गैस सिलिंडर की कीमत होम डिलीवरी के बाद एक हजार रुपये तक है। लेकिन कई बार डिलीवरी वाले आपको इसमें भी धोखा दे देते हैं, जिससे हर महीने आपको काफी रुपयों का नुकसान हो  जाता है। 

    सिलिंडर में गैस होती है कम

     

    बहुत कम लोग जानते हैं कि गैस सिलिंडर का वजन और गैस का वजन कितना होता है। घरेलू गैस सिलेंडर का वज़न 14.2 किलोग्राम होता है. वहीं, खाली सिलेंडर का वज़न करीब 16 किलोग्राम होता है. इस तरह, भरे हुए सिलेंडर का वज़न करीब 29.7 किलोग्राम होता है।

    यानि अगर आप गैस सिलिंडर की डिलीवरी ले रहे हैं तो गैस सिलिंडर का वज़न करीब 29.7 होना चाहिए। अगर वजन इससे कम है तो समझ लीजिए कि डिलीवरी वाले ने गैस सिलिंडर में कम गैस भरी है या फिर उस सिलिंडर से गैस निकाल ली गई है। सिलेंडर की सील लगी होना इस बात का पक्का सबूत नहीं है कि सिलेंडर सही है। सिलिंडर में कम गैस भरने के बाद ही बाद में सील लगाई जाती है। 

    घर में रखे वजन करने वाली मशीन

    एक बात जरूर ध्यान रखें कि जब भी सिलिंडर लें तो डिलीवरी देने वाले से वज़न करवाने को कहें। अगर उसके पास वजन करने की मशीन नहीं है वो इस बात का बहाना बनाए तो आप एक वजन करने की मशीन खरीद सकते हैं। यह वजन करने की मशीन आपको ऑनलाइन या स्टोर पर 200 से 300 रुपये की मिल जाएगी। इसमें एक हुक होता है उस हुक को सिलिंडर में फंसाए और सिलिंडर को उठाएं। अगर सिलिंडर का वजन 29.7 है तो समझ लीजिए कि गैस सिलिंडर में पूरी गैस है। 

    सिलिंडर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

    1-सिलिंडर का वज़न मापने वाला पैमाना मांगें

    2-डिलीवरी लेने से पहले सिलेंडर का वज़न अपनी मौजूदगी में करवाएं.

    3-सिलिंडर पर लिखा वज़न सही होना चाहिए.

    4- सील लगी होना इस बात का पक्का सबूत नहीं है कि सिलेंडर सही है.