Trimmer से करते हैं दाढ़ी ट्रिम तो भूलकर न करना ये 3 गलतियां, भागना पड़ेगा डॉक्टर के पास
दाढ़ी बनाने के दौरान ट्रिमर को सही तरीके से पकड़ना बहुत जरूरी है। अगर आप इसे सही तरीके से नहीं पकड़ते हैं तो यह आपकी त्वचा को काट सकता है या अन्य नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं इसके साथ ही ट्रिमर की ब्लेड को नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है। अगर आप इसे साफ नहीं करते हैं तो यह बैक्टीरिया और अन्य कीटाणुओं को फैला सकता है।
लाइफस्टाल डेस्क, नई दिल्ली। दाढ़ी को ट्रिम करना डेली रूटीन का हिस्सा है। ऑफिस जाने वाले लोग हों या कॉलेज जाने वाले लड़के दाढ़ी ट्रिम करना सभी के लिए जरूरी है। खासकर छुट्टी वाले दिन दाढ़ी को ट्रिम करने में काफी समय लगता है।
चूंकि अब ज्यादातर लोग अपने साथ ट्रिमर रखते हैं तो यह जरूरी है कि उसका उपयोग भी ठीक से किया जाए।(Trimmer for men) दाढ़ी ट्रिम करने के लिए ट्रिमर का उपयोग करना एक आम बात है, लेकिन इसके साथ कुछ गलतियां करने से आपको नुकसान हो सकता है। यहां हम आपको उन 3 गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो आपको ट्रिमर से दाढ़ी ट्रिम करते समय नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : रोज आधे घंटे Cycling करने से बेली फैट होगा कम, जोड़ों का दर्द भी हो जाएगा गायब
1. चार्जिंग के दौरान कभी न बनाएं दाढ़ी
सबसे बड़ी गलती जो अब लोग करते हैं कि चार्जिंग के दौरान ही ट्रिमर से दाढ़ी बनाने लगते हैं। कई ट्रिमर वायरलेस आते हैं तो कई (Wireless Trimmer) ट्रिमर डायरेक्ट चार्जिंग करते हुए यूज किए जाते हैं। कभी आपने सोचा है कि दाढ़ी बनाते हुए आपके ट्रिमर की वायर में करंंट आ जाए और आपका ट्रिमर आपके चेहरे के पास हो। यह काफी घातक हो सकता है। कोशिश करें कि एक घंटा पहले या रात में ही ट्रिमर को चार्ज करके रख लें फिर दाढ़ी बनाएं।
2. ट्रिमर के ब्लेड को साफ नहीं करना
जब आप ट्रिमर से दाढ़ी कंप्लीट कर लेते हैं तो उसको बिना साफ किए वही रख देते हैं। हफ्तेभर तक आपका ट्रिमर आपके बाथरूम के किसी कॉर्नर में रखा रहता है। फिर जब आपको उसकी जरूरत होती है तो आप उसे चार्ज करके फिर यूज कर लेते हैं।
यह मामूली सी दिखने वाली गलती आपके चेहरे पर एलर्जी कर सकती है। ऐसा करने से आपके चेहरे पर कील मुहांसे और पिंपल्स हो सकते हैं। दाढ़ी बनाने के बाद ट्रिमर के ब्लेड को अच्छे से गर्म पानी से धोएं या फिर सेनेटाइजर से सेनेटाइज करें और डिब्बे में बंद करके रखें।
3. दूसरे का ट्रिमर का उपयोग करना
दूसरे का ट्रिमर का उपयोग करना ये भी सही आदत नहीं है। कई बार इससे एलर्जी फैलने और बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर उपयोग करने की जरूरत पड़ भी रही है तो आप उसे गर्म पानी में धोकर इस्तेमाल करें। क्योंकि कई लोगों की दाढ़ी में कई तरह की एलर्जी होती है जब आप यूज करते हैं तो वहीं समस्या आपाके भी आ सकती है।
इन गलतियों से बचने के लिए, कुछ सुझाव दिए गए हैं:
- ट्रिमर को सही तरीके से पकड़ें।
- ट्रिमर की ब्लेड को नियमित रूप से साफ करें।
- त्वचा को खींचने से बचें।
- ट्रिमर का उपयोग करते समय त्वचा को आराम से पकड़ें।
- ट्रिमर को धीरे-धीरे चलाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।