Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाख कोशिशों के बाद भी नहीं पनप रहा पौधा, तो सीधा गमले में बीज लगाने की जगह करें सीड ट्रे का इस्तेमाल

    Updated: Tue, 13 May 2025 05:35 PM (IST)

    पौधे लगाना आपकी हॉबी है तो आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत होती है। अच्छी क्वालिटी के दस्ताने गार्डन टूल्स बेहतर तरीके से तैयार की गई क्यारियां और उनमें ...और पढ़ें

    Hero Image
    गार्डनिंग में बड़े काम की है सीड ट्रे (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आपको भी गार्डनिंग का शौक है, लेकिन गमले में या गार्डन की क्यारियों में पौधा रोपने पर आपको उतने अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते। आपका पौधा खिलने से पहले मुरझाने लगता है, तो ऐसे में सीड लगाने वाले ट्रे आपके काम आ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप पौधे या अंकुरित बीजों को कहीं रोपने से पहले इन ट्रेज में लगा सकते हैं। इससे आप स्टेप में गार्डनिंग कर पाएंगे, पौधों की ग्रोथ को मैनेज कर पाएंगे और आपका गार्डन खिल उठेगा

    ये सीड ट्रे होते क्या हैं?

    इसमें आइस ट्रे की तरह छोटे-छोटे खांचे बने होते हैं। आमतौर पर ये ट्रे प्लास्टिक, बायोडिग्रेडेबल या कम्पोस्ट वाले मटेरियल से बने होती हैं। प्लास्टिक के अलावा बाकी मटेरियल को आप सीधे मिट्टी में रोप सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  घर पर आसान तरीके से बना सकते हैं नेचुरल खाद, बस रखना होगा इन बातों का ध्यान

    कुछ लोग इस ट्रे को बीजों को अंकुरित होने तक के लिए इस्तेमाल करते हैं, फिर उन्हें गार्डन में या किसी गमले में रोप देते हैं। इन ट्रेज में छेद भी बने होते हैं, ताकि एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल जाए।

    सीड ट्रे चुनने से पहले इन बातों को ध्यान में रखें

    • मटेरियल: ये ट्रे प्लास्टिक या फिर कम्पोस्ट वाले मटेरियल जैसे पीट, वुड पल्प और कोकोनट फाइर्ब्स से बने होते हैं। नेचुरल चीजों से बनी इस ट्रे की सबसे अच्छी बात होती है कि आप बीज अंकुरित होने पर सीधे अपने गमले या गार्डन में रोप सकते हैं, उन्हें ट्रे से बाहर निकालने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप प्लास्टिक ट्रे में कोई सब्जी या फल का बीज लगा रहे हैं, तो उसका बीपीए-फ्री होना जरूरी है।
    • पानी: बीजों को अंकुरित करने के लिए भी पर्याप्त पानी की जरूरत होती है। आप वॉटरिंग कैन के अलावा वॉटरिंग ट्रे भी ले सकते हैं। इससे बीजों को ऊपर से पानी देने की बजाय उसके बॉटम में वॉटरिंग ट्रे लगा सकते हैं। चूंकि, ट्रे में छेद होते हैं, तो बीज बॉटम से भी पानी ले पाएंगे।
    • धूप: ट्रे में लगे पौधे या बीज को ऐसी जगह पर रखें जहां उन्हें अच्छी रोशनी मिल सके। अगर आप आर्टिफिशियल लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये जरूर जान लें कि आपका पौधा उन परिस्थितियों में भी पनप सकता है या नहीं। आप टमाटर, शिमला मिर्च, जुकिनी, बैंगन और कुछ फूलों की वैराइटी को इस तरह से लगा सकते हैं। ऐसा पाया गया है कि जब इन्हें इनडोर रखा जाता है, तो ये पौधे ज्यादा बेहतर तरीके से पनपते हैं।
    • मिट्टी का टाइप: मिट्टी पौधों का आधार होती है और हर पौधे को अलग तरह की मिट्टी चाहिए होती है। आप बीजों को रोपने के लिए मिट्टी और खाद का प्रीमिक्स भी ले सकते हैं या खुद भी घर पर तैयार कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  सूखती तुलसी में डाल दें यह जादुई खाद, कुछ ही दिनों में पौधा फिर से हो जाएगा हरा-भरा