Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 लोगों से न कहें अपने दिल के राज, करीबी बनकर सुनेंगे लेकिन हंसते-हंसते लोगों से करेंगे शेयर

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 02:56 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि अपने दिल के राज किन लोगों से शेयर करने चाहिए और किनसे नहीं(Dont Share Secrets)? दरअसल कुछ लोग ऐसे होते हैं जो करीबी बनकर आपके दिल की बात तो सुन लेते हैं लेकिन फिर हंसते-हंसते उसे दूसरों से शेयर भी करते हैं। आइए इन 5 तरह के लोगों (Whom Not To Trust) के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    इन 5 लोगों को भूलकर भी न बताएं दिल के राज (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Don't Share Secrets: किसके साथ अपने दिल की बातें शेयर करें और किसके साथ नहीं? यह एक ऐसा सवाल है जो हम सभी के मन में कभी न कभी जरूर उठता है। हमारी जिंदगी में ऐसे कई लोग होते हैं जिनके साथ हम अपनी भावनाएं और विचार शेयर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन लोगों पर भरोसा किया जा सकता है और किनसे सावधान रहना चाहिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार हम अपने करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों को अपना सब कुछ बता देते हैं, लेकिन बाद में पछताते हैं जब वे हमारी बातों को दूसरों के साथ शेयर करते हैं। ऐसी स्थिति में हमारा विश्वास टूट जाता है और हम खुद को अकेला महसूस करते हैं। इस सिचुएशन से जूझने से बेहतर है कि आप पहले ही जान लें कि किन लोगों से अपने दिल की राज छिपाकर (Secrets To Keep) रखने चाहिए।

    1) ढोंगी और चापलूस लोग

    ये लोग आपके सामने मीठी-मीठी बातें करके आपका विश्वास जीत लेते हैं। वे आपकी कमजोरियों को समझते हैं और उनका फायदा उठाते हैं। जब आप उन्हें अपना राज बताते हैं, तो वे इसे एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लोग अक्सर दूसरों को खुश करने के लिए आपकी निजी बातें उजागर कर देते हैं।

    2) जलन रखने वाले लोग

    ईर्ष्यालु लोग हमेशा दूसरों की खुशी और सफलता से जलते हैं। वे चाहते हैं कि आप उनसे कमजोर रहें। जब आप उन्हें अपना राज बताते हैं, तो वे उसका उपयोग आपको नीचा दिखाने के लिए कर सकते हैं। ये लोग अक्सर आपकी गलतियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं और आपके खिलाफ साजिशें रचते हैं।

    यह भी पढ़ें- इन 5 आदतों को अपनाकर आप भी बन सकते हैं सबके फेवरेट, हर सिचुएशन में साथ खड़े रहेंगे लोग!

    3) बातूनी लोग

    बातूनी लोग हर बात को दूसरों से साझा करने की आदत रखते हैं। वे प्राइवेसी की कद्र नहीं समझते हैं। जब आप उन्हें अपना राज बताते हैं, तो वे इसे बिना सोचे-समझे दूसरों को बता देते हैं। ये लोग अक्सर अपनी जुबान की वजह से मुसीबत में पड़ जाते हैं और दूसरों को भी परेशानी में डाल देते हैं।

    4) वादे तोड़ने वाले लोग

    ऐसे लोगों पर भरोसा करना बहुत मुश्किल होता है। वे अक्सर वादे तो बहुत करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। जब आप उन्हें अपना राज बताते हैं, तो वे इसका फायदा उठा सकते हैं। ये लोग अक्सर धोखा देते हैं और दूसरों का विश्वास तोड़ते हैं।

    5) जिज्ञासु लोग

    जिज्ञासु लोग हर बात जानने की कोशिश करते हैं। वे दूसरों की पर्सनल लाइफ में दखल देना पसंद करते हैं। जब आप उन्हें अपना राज बताते हैं, तो वे उससे और सवाल पूछने लगते हैं। ये लोग अक्सर दूसरों की भावनाओं को समझने में असमर्थ होते हैं।

    यह भी पढ़ें- इन 8 आदतों की वजह से लोग कम कर देते हैं आपकी वैल्यू, बात करने से भी लगते हैं कतराने

    comedy show banner
    comedy show banner