Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस Diwali केमिकल वाली रोली को कहें 'टाटा बाय-बाय', MasterChef ने बताया इसे घर पर बनाने का आसान तरीका

    Updated: Mon, 28 Oct 2024 02:26 PM (IST)

    दीवाली का त्योहार (Diwali 2024) हो या फिर कोई शुभ मौका पूजा की थाली में रोली (Kumkum) की मौजूदगी बेहद जरूरी होती है लेकिन क्या आपको मालूम है कि बाजार में मिलने वाली रोली में कई तरह के हानिकारक रसायन मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं? ऐसे में आइए आज इसे घर पर बनाने का आसान तरीका (Diwali 2024 Chemical Free Roli) जानते हैं।

    Hero Image
    Diwali 2024: इस दीवाली घर पर ही बनाएं Homemade Kumkum, बेहद आसान है तरीका (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली का त्योहार (Diwali 2024) हो या फिर कोई भी पूजा-पाठ, इसमें रोली का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है। मार्केट में इसे ढूंढना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन समस्या इस बात की है बाजार में मिलने वाली रोली या कुमकुम में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स मिले होते हैं, जो आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दे सकते हैं। हालांकि, परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही बिना किसी केमिकल के शुद्ध रोली (Diwali 2024 Chemical Free Roli) कैसे बना सकते हैं। इस आसान तरीके को मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम (@masterchefpankajbhadouria) पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर बनाएं केमिकल फ्री रोली

    अब रोली बनाने के लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है! जी हां, आप घर पर ही कुछ मामूली चीजों की मदद से फ्रेश रोली तैयार कर सकते हैं। बस आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी। आइए जानें।

    सामग्री: 1 कप हल्दी पाउडर, 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 नींबू का रस और आधा चम्मच देसी घी।

    यह भी पढ़ें- इस फेस्टिव सीजन क्रिएटिव तरीके से करना चाहते हैं होम डेकोर, तो इन पुरानी चीजों से सजाएं अपना घर

    केमिकल फ्री रोली बनाने का तरीका

    • सबसे पहले एक बर्तन में हल्दी पाउडर लें और उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। ध्यान रहे, आपको दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाना होगा।
    • अब इस मिश्रण में नींबू का रस डालें और फिर से अच्छे से मिक्स कर लें।
    • इसके बाद इस मिश्रण को एक पैन में डालकर धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक लगातार चलाते रहें, जिससे रंग जल्दी लाल हो जाएगा।
    • अगर आप गैस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इस मिश्रण को एक बर्तन में निकालकर 3-4 दिन के लिए धूप में रख दें। धूप की गर्मी से भी इसका रंग लाल हो जाएगा।
    • जब मिश्रण का रंग लाल हो जाए तो उसमें आधा चम्मच देसी घी मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
    • बस फिर तैयार है घर की बनी आपकी शुद्ध रोली। इसे किसी साफ डब्बे में भरकर स्टोर कर लें।

    View this post on Instagram

    A post shared by MasterChef Pankaj Bhadouria (@masterchefpankajbhadouria)

    इन बातों का रखें ध्यान

    • रोली का रंग हल्दी और नींबू के पोर्शन पर निर्भर करता है। आप अपनी पसंद के अनुसार इस अनुपात को बदल भी सकते हैं।
    • अगर आप चाहते हैं कि रोली का रंग और भी गहरा हो तो थोड़ा-सा लाल चंदन पाउडर भी मिला सकते हैं।
    • यह रोली पूरी तरह से नेचुरल और सुरक्षित है। आप इसे बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- आपके घर की शोभा बढ़ा देंगे ये DIY वॉल हैगिंग, इस दीवाली ऐसे करें तैयार