Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांबे की बोतल के जिद्दी दाग तुरंत हो जाएंगे साफ, बस अपना लें ये असरदार टिप्स

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 07:40 AM (IST)

    तांबे की बोतल में पानी पीना सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है लेकिन लगातार इस्तेमाल करने से इन पर दाग भी आसानी से लग जाते हैं। इन जिद्दी दागों को साफ करने में काफी मेहनत लगती है लेकिन अब नहीं। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Copper Bottle Cleaning Tips) बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप आसानी से तांबे की बोतल पर लगे दागों को साफ कर सकते हैं।

    Hero Image
    तांबे की बोतल से पानी पीना है फायदेमंद (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Copper Bottle Cleaning Tips: तांबे के बोतल का पानी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें पाए जाने वाले तांबे के आयन, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, जो पानी को शुद्ध करते हैं। तांबे के बोतल का पानी पाचन क्रिया में, बॉडी डिटॉक्स करने में और इम्यून पावर को मजबूत बनाने में सहायक होता है। इसके साथ ही, ये शरीर के पीएच लेवल को बैलेंस करने में भी काफी मदद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें रखा पानी सुबह खाली पेट पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे शरीर हमेशा स्वस्थ बना रहता है, लेकिन इनके रोज इस्तेमाल होने पर इनपर दाग धब्बे पड़ने लगते हैं। इसलिए इसकी नियमित सफाई जरूरी है, क्योंकि बिना सफाई के इसमें बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं, जिससे फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय ऐसे हैं जिनसे आप इन्हें हमेशा साफ रख सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

    नींबू और नमक- बोतल में एक नींबू का रस और थोड़ा नमक डालें। इसे हल्के से बोतल के अंदर रगड़ें और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। नींबू में मौजूद एसिड ऑक्साइड को हटाने में सहायक होगा और इसे नमक के साथ रगड़ने से बोतल का रंग साफ और चमकदार हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: घर के कोने-कोने को चमकाने के लिए आजमाएं ये आसान DIY Cleaning Hacks

    विनेगर और नमक का घोल- एक चम्मच नमक और दो चम्मच विनेगर मिलाकर एक कॉटन बॉल से बोतल पर चारों तरफ लगाएं और हल्के हाथों से रगड़कर बोतल को साफ करें, और पानी से धोने के बाद कॉटन कपड़े से पोछकर सूखने के लिए छोड़े।

    बेकिंग सोडा और नींबू- एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे कॉटन बॉल से बोतल के अंदर बाहर लगाएं। कुछ मिनटों बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ें। बेकिंग सोडा ऑक्साइड और अन्य दाग को हटाने में सहायक होता है, जिससे बोतल की चमक बनी रहती है। इसे नॉर्मल पानी से धो कर कॉटन कपड़े से पोंछ दें।

    टार्टर पाउडर और नींबू का रस- एक चम्मच टार्टर पाउडर में थोड़ा-सा एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे बोतल के अंदर और बाहर लगाएं। कुछ मिनट बाद बोतल को हल्के हाथों से रगड़ें और धो लें। यह पाउडर दाग को हटाकर बोतल को चमकदार बनाता है।

    गर्म पानी और ब्रश से धोना- तांबे की बोतल को समय-समय पर गर्म पानी और ब्रश से धोना चाहिए। गर्म पानी से धोने से बैक्टीरिया और कीटाणु नष्ट होते हैं और ब्रश से बोतल की अंदरुनी सफाई बेहतर तरीके से हो पाती है, जिससे बोतल हाइजीनिक रहती है और इसका पीएच लेवल भी संतुलित बना रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होता है।

    यह भी पढ़ें: किचन के गंदे सिंक को साफ करने के लिए अपनाएं 8 ट्रिक्स, मिनटों में शीशे की तरह चमकने लगेगा