Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की दौड़-भाग छोड़, China के Min Hengcai ने गुफा को बनाया घर; शादी को मानते हैं समय की बर्बादी

    चीन के सिचुआन प्रांत के 35 साल के Min Hengcai ने शादी को समय की बर्बादी मानते हुए गुफा में जीवन बिताने का फैसला किया है। उन्‍होंने अपनी जॉब भी छोड़ दी है। पहले वे राइड हेलिंग ड्राइवर थे लेकिन काम में खुशी न मिलने पर उन्होंने नौकरी छोड़ दी।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    चीन के इस व्‍यक्‍त‍ि ने गुफा को बनाया अपना घर (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल लोगों में शादी को लेकर कई धारणाएं देखने को म‍िल रहीं हैं। कुछ लोगों में इस परंपरा को लेकर डर बैठ गया है तो कुछ इसे Waste Of Time बता रहे हैं। हाल ही में चीन से एक ऐसी खबर आई है ज‍िसने सभी के होश उड़ा द‍िए हैं। जी हां, ये बात‍ एकदम सच है। दरअसल China के Sichuan province के रहने वाले 35 साल के Min Hengcai ने नौकरी चाकरी छोड़कर गुफा में अपना गुजर बसर करना शुरू कर द‍िया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Min Hengcai ने काम, शादी और शहर की भागदौड़ को बेफ‍िजूल बताया है। सब कुछ छोड़कर वे अब शांत जीवन गुफा में ब‍िता रहे हैं। बताया जा रहा है क‍ि Min Hengcai पहले एक राइड हेल‍िंग ड्राइवर हुआ करते थे। राइड हेल‍िंग ड्राइवर का मतलब है Apps के ज‍र‍िए ड्राइव‍िंग करना। वो हर रोज करीब 10 घंटे ड्राइव‍िंग करते थे ताक‍ि अपने पर‍िवार पर लगे कर्ज को खत्‍म कर सकें।

    ड्राइव‍िंग से करते थे कमाई

    इसके ल‍िए उन्‍हें हर महीने करीब 1400 Dollar म‍िलता था। इंड‍ियन करेंसी में इसकी कीमत 1.1 लाख रुपए है। हालांक‍ि Min Hengcai को इस काम में खुशी नहीं म‍िल रही थी। इससे परेशान होकर उन्‍होंने 2021 में अपनी जॉब छोड़ दी। इसके बाद उन्‍होंने एकांतवास का रास्‍ता चुन ल‍िया।

    अभी भी है 35 लाख का कर्ज

    अभी भी इनके ऊपर करीब 35 लाख रुपए का बैंक कर्ज है। हालांक‍ि अब Min Hengcai ने इसे चुकाने की कोशि‍श भी छोड़ दी है। दरअसल, इनके र‍िश्‍तेदारों ने प्रॉपर्टी को बेच द‍िया था ज‍िससे वे बहुत टूट गए थे। इसके बाद Min Hengcai ने अपनी जमीन दे दी। वहीं उन्‍होंने एक जमीन पर पांच लाख रुपए में गुफा बनवाया जहां वे स‍िंपल ज‍िंदगी जी रहे हैं।

    स‍िंपल है रूटीन

    आपको बता दें क‍ि Min Hengcai का जीवन बहुत नॉर्मल तरीके से बीत रहा है। उनके रूटीन में क‍िताबें पढ़ना, वॉक करना और जमीन पर लगाई गई सब्‍ज‍ियों की देखभाल करना शाम‍िल है। वो सुबह आठ बजे सोकर उठ जाते हैं और कुछ इस तरह अपनी ज‍िंदगी जी रहे हैं। वहीं रात में 10 बजे वो सो भी जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: अब पेट डॉग्‍स भी ट्रेडम‍िल पर करेंगे वर्कआउट, China में कुत्तों के ल‍िए खुलने जा रहा 'Gogogym'

    ब्‍लैक होल है गुफा का नाम

    उन्‍होंने अपनी गुफा का नाम Black Hole रखा है। ऐसा नाम रखने का मकसद स‍िर्फ ये था क‍ि उन्‍हें याद रहे क‍ि इंसान इस ब्रह्मांड में बहुत छोटा है। आपको बता दें क‍ि Min Hengcai फ‍िजूल के खर्च ब‍िल्‍कुल नहीं करते हैं। इसके अलावा उन्‍होंने शादी से भी दूरी बना ली है।

    शादी को बताया पैसों की बर्बादी

    दरअसल, उनका मानना है क‍ि आज के समय में सच्‍चा प्‍यार म‍िलना बेहद मुश्किल है। इसके ल‍िए फि‍र क्‍याें ही इतनी मेहनत की जाए। उन्‍हें लगता है क‍ि जब सच्‍चा प्‍यार नहीं म‍िलता तो शादी जैसी चीजों पर इतना क्‍यों ही खर्च करना चाह‍िए। अभी वो अकेले ही रहते हैं।

    य‍ह भी पढ़ें: चीन पर फिर टैरिफ बढ़ाएगा अमेरिका! ड्रैगन की हरकतों पर फिर भड़के ट्रंप, जिनेवा समझौते के उल्लंघन का आरोप