Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के शीशे बार-बार हो जाते हैं गंदे, गाड़ी के अंदर रख लें ये कुछ चीजें- दिक्कतें हो जाएंगी दूर

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 03:40 PM (IST)

    कार को साफ करने से पहले उसके शीशे पर पानी डाल दें। अगर आप धूल रहते ही कार के शीशे को साफ करेंगे तो आपकी गाड़ी के शीशे पर स्क्रैच भी पड़ सकते हैं। ऐसे में ध्यान रहे कि आप कार के शीशे को सरलतापूर्वक और सफाई से ही साफ करें। वहीं साफ करने के बाद उसे न्यूजपेपर से भी आप सुखा सकते हैं।

    Hero Image
    कार के शीशे को पानी डालने के बाद ही साफ करें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कार के शीशे बार-बार गंदे होने से कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि दृश्यता कम होना, ड्राइविंग में परेशानी होना, और यहां तक कि एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ सकता है।

    कई बार गाड़ी पार्किंग में खड़ी रहती है। इस वजह से भी शीशे बार-बार गंदे हो जाते हैं। जब शीशे गंदे होते हैं तो गाड़ी बार-बार साफ करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कार के शीशे को साफ रखने के लिए कुछ आसान और प्रभावी तरीके बता रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : 26 जनवरी पर तिरंगा फहराने का क्या है Protocol? शाम कितने बजे से पहले झंडे को उतारना होता है नीचे

    1. माइक्रोफाइबर कपड़ा: एक माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करके शीशे को साफ करें। यह कपड़ा धूल और गंदगी को आसानी से हटा देता है। यह कपड़ा आपको किसी भी गाड़ी का सामान बेचने वाले के पास मिल जाएगा। गाड़ी में खड़े खड़े भी काफी धूल लग जाती है। जिससे शीशा बिल्कुल धुंधला हो जाता है। जरूरी है कि आप बाहर गाड़ी निकालने से पहले अपनी गाड़ी के शीशे को सही से साफ कर लें। 

    2. ग्लास क्लीनर: एक अच्छी गुणवत्ता वाले ग्लास क्लीनर का उपयोग करके शीशे को साफ करें। यह क्लीनर धूल और गंदगी को हटाने में मदद करता है। लेकिन ग्लास क्लीनर हमेशा अच्छी क्वालिटी वाला ही रखें। ग्लास क्लीनर आपके शीशे पर लगी सारी धूल को आसानी से साफ कर देता है। इससे आपकी गाड़ी के शीशे भी चमक उठते हैं।

    3. न्यूज़पेपर: एक न्यूज़पेपर का उपयोग करके शीशे को साफ करें। यह पेपर धूल और गंदगी को हटाने में मदद करता है। पहले गीले कपड़े से शीशा साफ करें इसके बाद न्यूजपेपर से साफ करें। आपकी गाड़ी के शीशे चमक उठेंगे। सबसे पहले गाड़ी के शीशे पर पानी डाल दें। इसके बाद एक काफी बड़ा न्यूजपेपर लेकर इससे गाड़ी के शीशे को साफ करें। ऐसा करने से आपकी गाड़ी के शीशे पर चमक बढ़ जाएगी। न्यूजपेपर से गाड़ी का शीशा साफ करने से स्क्रैच भी नहीं पड़ती हैं। 

    4. विंडशील्ड वाइपर: विंडशील्ड वाइपर का उपयोग करके भी शीशा साफ कर सकते हैं। बता दें कि यह वाइपर धूल और गंदगी को हटाने में मदद करता है। बता दें कि कार के अंदर रखने वाली चीजें जो शीशे को साफ रखने में मदद कर सकती हैं:

    यह भी पढ़ें : हेल्दी और Glowing Skin के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें अखरोट, त्वचा में नजर आएंगे 5 जबरदस्त बदलाव