Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की मेमोरी और कंसंट्रेशन को बूस्ट करेगी Brahmi Tea, पढ़ा-लिखा चुटकियों में होगा याद

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 10:17 AM (IST)

    Brahmi Tea Benefits ब्राह्मी चाय एक आयुर्वेदिक औषधि है जो बच्चों की याददाश्त और मानसिक सेहत को बेहतर बनाने में मददगार है। हालांकि इसे सीमित मात्रा में ही बच्चों को देना चाहिए। किसी भी तरह के दुष्प्रभाव के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। ब्राह्मी को चाय के अलावा कई अन्य स्वादिष्ट और हेल्दी तरीकों से भी बच्चों को दिया जा सकता है।

    Hero Image
    Brahmi Tea Benefits: बच्‍चों के दिमाग को तेज बनाती है ब्राह्मी चाय। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आज के समय में बच्चों की पढ़ाई लिखाई बहुत महंगी होती जा रही है। माता पिता को बच्चों की पढ़ाई में लाखों खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी बच्चे जब पढ़ाई में मन नहीं लगाते हैं तो मां बाप को निराशा होती है। हर मां बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बने। मां बाप का नाम रोशन करे। कुछ बच्चों की याददाश्त कमजोर होती है तो कुछ बच्चे मोबाइल की लत के कारण नहीं पढ़ पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप अपने बच्चों को पिलाएंगी तो उनकी याददाश्त के साथ-साथ एकाग्रता भी बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह से बच्चे जो भी पढ़ेंगे उन्हें वो तुरंत याद हो जाएगा। वो और कोई चाय नहीं बल्कि ब्राह्मी चाय (Brahmi Tea Benefits) है। ब्राह्मी एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो बच्चों की मानसिक शक्ति को बढ़ाने में मदद करती है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि ब्राह्मी चाय बच्चों के लिए कैसे फायदेमंद है। इसे बच्चों की डाइट में किस तरह शामिल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Ayurvedic Drinks: इन नेचुरल ड्रिंक्स को डाइट में करें शामिल, स्ट्रेस के साथ हेयर फॉल में भी आएगी कमी

    ब्राह्मी क्या है? (Benefits Of Brahmi Tea)

    ब्राह्मी के बारे में बात करें तो ये एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका उपयोग प्राचीन समय से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और याददाश्त को बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है। ब्राह्मी में बायोएक्टिव तत्व पाए जाते हैं, जो बच्चों के मस्तिष्क की कार्यक्षमता को सुधारने में मदद करते हैं।

    ये हैं ब्राह्मी चाय के फायदे

    एकाग्रता बढ़ाए: ब्राह्मी चाय में मौजूद तत्व बच्चों में एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे बच्चों का मन भी पढ़ाई में लगता है।

    याददाश्त बढ़ाए: ब्राह्मी में बाकोसाइड्स नामक तत्व होते हैं, जो मस्तिष्क में न्यूरॉन्स के निर्माण को प्रोत्साहित करते हैं। इससे मस्तिष्क की कार्यक्षमता में सुधार होता है और बच्चों की याददाश्त तेज होती है।

    तनाव कम करे: आजकल बच्चों पर पढ़ाई काे लेकर तनाव बहुत होता है। लेकिन अगर उन्हें ब्राह्मी चाय (Brahmi Tea Benefits) दिया जाए तो मानसिक तनाव कम होता है। वे शांत महसूस करते हैं। दरअसल ब्राह्मी में मौजूद तत्व मस्तिष्क में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करते हैं, जो मूड को बेहतर बनाने में मददगार है।

    ब्राह्मी चाय बनाने की विधि?

    ब्राह्मी चाय को बनाना बेहद आसान है। एक कप पानी में आधा चम्मच ब्राह्मी पाउडर डालें और इसे अच्छे से उबालें। इसे ठंडा होने दें और फिर उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर बच्चों को दें। ध्यान रखें कि बच्चों को आधा कप चाय हफ्ते में तीन बार ही दें।

    इन तरीकों से भी ब्राह्मी को डाइट में करें शामिल

    • ब्राह्मी का शरबत
    • ब्राह्मी पाउडर को दूध में मिलाकर
    • ब्राह्मी का चूर्ण या कैप्सूल
    • स्मूदी और शेक में ब्राह्मी मिलाना
    • ब्राह्मी का सूप में इस्तेमाल

    यह भी पढ़ें: History of Tea: भारत में कब और कैसे पहुंची 'चाय', बेहद दिलचस्प है इस स्वादिष्ट पेय की अनोखी दास्तान