Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mixer Jar के ब्लेड में नहीं रही पहली जैसी जान? नहीं कर रहे ठीक से काम, इन उपाय से चमक उठेंगे

    मिक्सी जार के इस्तेमाल के बाद उसे धोकर रख देना चाहिए। अगर आप कोई चिकना या तेल जैसा पदार्थ (Mixer Jar Blade) मिक्सी जार में बहुत देर तक रखते हैं तो यह आपके जार को खराब कर सकता है। मिक्सी जार का इस्तेमाल करने के बाद आप इसे गर्म पानी से धोकर रखेंगे तो इसके ब्लेड कभी खराब नहीं होंगे।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 09 Jan 2025 11:14 AM (IST)
    Hero Image
    मिक्सी जार को ठीक से नहीं धोने पर ब्लेड खराब होने लगते हैं। ( Pic courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मिक्सी जार के ब्लेड सही से काम नहीं करने की शिकायत लगभगर हर किसी महिला को रहती है। रसोई में जब काम अधिक होता है और मिक्सी के इस्तेमाल की जरूरत पड़ती है तभी यह धोखा दे जाती है। ऐसे में आपको आज हम एक ऐसा तरीके बताने जा रहे हैं कि जिसे अपनाकर आप इन ब्लेड को चकाचक चमका सकते हैं और पहले से ज्यादा तेज बना सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जार में थोड़ा नमकर डालकर कुछ देर घुमाएं

     

    मिक्सी के जार के ब्लेड में कई बार काफी गंदगी जमा हो जाती है। इससे इन ब्लेड की धार खत्म होने लगती है। इसलिए इनको चमकाने और तेज बनाने का आसान तरीका यह है कि आप जार में नमक डालें। ध्यान रहे नमक ब्लेड की लंबाई से ऊपर होना चाहिए। फिर इसे आप कुछ देर तक बटन दबाकर घुमाएं। इससे आपके ब्लेड में जमी गंदगी तो दूर होगी ही। इसके साथ ही ब्लेड में पहली जैसी चमक आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें : घर में 6 महीने से ज्यादा नहीं रखना चाहिए इन 3 चीजों को, नहीं हटाया तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

    मिक्सी जार का उपयोग भी ठीक से करें 

    मिक्सी जार का इस्तेमाल भी आप अच्छे से करें। कई लोग मिक्सी जार का इस्तेमाल कर उसको अच्छे से धोते नहीं है। यही वजह है कि ब्लेड खराब होने लगते हैं। दरअसल अगर आपने मिक्सी जार में दही को ग्राइंड किया है तो आप तुरंत जार में गर्म पानी डालकर उसे धो दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दही ब्लेड के अंदरूनी हिस्से में जम जाता है और आपके ब्लेड को बेकार कर देता है। 

    नींबू और नमक का कंबीनेशन भी है बेहतर 

    एक दूसरा उपाय यह है कि आप एक नींबू को काट लें और उसके रस को मिक्सी जार में डालें। इसमें एक चम्मच नमक भी मिलाएं। इस मिश्रण को 10-15 मिनट तक रख दें। इसके बाद10-15 मिनट के बाद, मिक्सी जार को पानी से धो लें। इससे नींबू का रस और नमक निकल जाएगा। फिर इसे साफ कपड़े से पोंछें।

    जब आप मिक्सी जार को साफ कपड़े से पोंछ लेंगें। इससे ब्लेड पर जमा हुआ नमक और नींबू का रस निकल जाएगा। सबसे अंत में मिक्सी जार को अच्छी तरह से सुखा लें। इससे ब्लेड पर जमा हुआ पानी निकल जाएगा और ब्लेड तेज और साफ हो जाएगा।

    इन दो उपाय के फायदे 

    - ब्लेड तेज और साफ होता है।

    - ब्लेड पर जमा हुआ नमक और नींबू का रस निकल जाता है।

    - मिक्सी जार की कार्यक्षमता बढ़ जाती है।

    - ब्लेड की आयु बढ़ जाती है।

    यह भी पढ़ें : मजबूत और टोन्ड मसल्स के लिए करें 9 तरह के Squats, कुछ ही दिनों में आपको भी नजर आएगा