CCTV खराब होने से पहले खुद चेक कर लें ये चीजें, इंजीनियर आते ही बना देगा हजारों का Bill
जब भी सीसीटीवी काम करना बंद करें तो सबसे पहले खुद ये चेक कर लें कि आपकी वायरिंग तो कहीं से कट नहीं हो गई है। वायरिंग की जो लीड है वह ठीक से फिक्स है। क्योंकि वायरिंग फिक्स नहीं होने की वजह से ये दिक्कत आती है। वहीं सीसीटीवी खराब होने की सबसे बड़ी वजह अक्सर वायरिंग रहती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। CCTV Repairing आपके घर की सुरक्षा की दृष्टि से सबसे उपयोगी कोई चीज तकनीकी तौर अब कोई है तो सीसीटीवी कैमरे हैं। सीसीटीवी कैमरे ही हैं जो आपके घर होने या घर से बाहर होने पर पूरी तरह से नजर रखते हैं। ऐसे में इनका सही रहना भी बहुत जरूरी।
क्योंकि अक्सर कई बार क्या होता है कि जब सीसीटीवी कैमरों की हमें बहुत सख्त जरूरत पड़ती है तभी यह खराब हो जाते हैं। ऐसे में सीसीटीवी कैमरों की देखरेख बहुत जरूरी है। सीसीटीवी खराब होने की सबसे बड़ी वजह अक्सर वायरिंग रहती है। वायरिंग के कारण खराब होने से बचने के लिए हम यहां तीन महत्वपूर्ण बातें हैं जो आपको बता रहे हैं। जिनका ध्यान हर तीन महीने बाद आपको रखना चाहिए।
कई बार होता क्या है दिक्कत थोड़ी से बस केबल में होती है, लेकिन आप टेक्नीशियन को बुलाते हैं तो वह सीसीटीवी बदलने की नसीहत दे देता है आपको। आप हजारों रुपये के सीसीटीवी बदल देते हैं। इससे बे फिजूल का खर्चा आपकी जेब पर पड़ता है।
वायरिंग की जांच करें
हर तीन महीने बाद पाबंदी से वायरिंग की जांच करें। कई बार होता क्या है केवल एक वायर खराब होती है लेकिन टेक्नीशियन आपसे हजारों रुपये वसूल लेता है। कई बार वायरिंग खराब होने से ही CCTV कैमरे नहीं चलते। इसलिए नियमित रूप से वायरिंग की जांच बहुत जरूरी है। यह जरूर देखें कि वायरिंग ठीक से जुड़ी हुई है और कहीं भी खराब नहीं है।
वायरिंग की सफाई जरूरी
वायरिंग को नियमित रूप से साफ करें ताकि धूल और गंदगी जमा न हो। वायरिंग पर गंदगी या धूल जमा होने से कैमरे के विजन पर फर्क पड़ता है। स्क्रीन पर पिक्चर ब्लर आती है। इसके साथ ही आपके सीसीटीवी पर भी इसका फर्क पड़ता है। इसलिए वायरिंग की सफाई नियमित रूप से जरूरी है।
अच्छी वायरिंग चुनना बहुत जरूरी
वायरिंग के लिए उपयुक्त सामग्री का चयन करें। क्योंकि यरिंग के लिए उपयुक्त सामग्री का चयन बहुत जरूरी है। जैसे कि कॉपर वायर या फाइबर ऑप्टिक केबल। इसके बाद इस वायरिंग को सही तरीके से लगाएं ताकि वह ठीक से काम करे। वायरिंग को सही तरीके से जोड़ें ताकि वह ठीक से काम करे। वायरिंग को नियमित रूप से जांचें ताकि वह ठीक से काम कर रही हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।