घर में रखें Tool Kit, इमरजेंसी में ये औजार आते हैं काम- वर्ना 5 मिनट काम के मैकेनिक ले जाएगा 500
घर में कई बार जरूरी औजार नहीं होने से आपको छोटे-छोटे कामों के लिए भी मैकेनिक और टेक्निशियन को बुलाना पड़ता है। 5 मिनट काम के मैकेनिक 500 रुपये ले जाते हैं। ऐसे में एक बार पैसा खर्च करके आप टूल किट खरीद सकते हैं। यह आपके लिए काफी काम आती है। अगर आपके पास गाड़ी है तो और आपको इसका लाभ मिलता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Tool Kit घर में कुछ टूल्स आपको हमेशा अपने पास रखने चाहिए। जरूरत पड़ने पर यह काफी काम आते हैं। अगर मौके पर यह Important Tools आपके पास नहीं होते हैं तो मैकेनिक एक नट बोल्ट को कसने का ही 500 रुपये ले जाता है। इसलिए आपको हमेशा अपने पास यह टूल्स रखने चाहिए। ताकि समय पड़ने पर आपके यह टूल्स आपके पैसे बचा सकें।
1- ड्रिल मशीन
घरों में सबसे ज्यादा अगर किसी टूल की जरूरत पड़ती है तो वो ड्रिल मशीन होती है। घड़ी टांगने की बात हो या परदों की रोड टूट जाने पर दोबारा उन्हें फिक्स करने की बात। यह काम ड्रिल मशीन से ही होता है। एक बार ड्रिल मशीन वाले को बुलाने पर वह 300 से 500 रुपये आपसे ले जाता है। जबकि हर दो महीने में आपको ड्रिल मशीन की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में आपके पास ड्रिल मशीन होनी ही चाहिए।
2- वजन मापने वाली मशीन
वजन तौलने वाली मशीन आपके घर में होनी ही चाहिए। डिलीवरी लेते हुए सिलेंडर का वजन करना हो या फिर कोरियर करते हुए वजन मापना या एयरपोर्ट जाते हुए अपने लगेज का वजन करना। वजन करने वाली मशीन की आपको हमेशा जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में यह मशीन आपके पास होगी तो आपको काफी सहूलियत हो सकती है।
3- पेचकस
यह औजार हमेशा हर हाल में आपके घर में होना ही चाहिए। इसके बहुत ही फायदे हैं। कई बार आपके घर में जो मशीन होती हैं उनके नट बोल्ट ढीले हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें टाइट करने के लिए आपको पेचकस की जरूरत पड़ती है। वॉशिंग मशीन से लेकर एलसीडी का पैनल के पेच कई बार ढीले होते हैं तो गिरने का डर रहता है। इसके अलावा गैस चूल्हे में लगे पेच भी ढीले हो जाते हैं। उन्हें टाइट न किया जाए तो आवाज करत हैं और ठीक से काम नहीं करते। इसलिए पेचकस का होना बहुत जरूरी है।
4- प्लास
प्लास भी एक कीमती टूल है। इसके माध्यम से आपको किसी मशीन का पेच टाइट करना हो या खोलना हो तो बहुत जरूरी होता है। सबसे ज्यादा यूज इसका तब होता है जब आपके किचन और बाथरूम में लगे लगी टोटी टपकने लगती है। उसे टाइट करने के लिए आपको प्लास की जरूरत पड़ती है। अगर प्लास न हो तो प्लंबर आपसे इस छोटे से काम के कई सौ रूपये वसूल लेता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।