कैलोरी बर्न करने के लिए रनिंग और जॉगिंग नहीं जुंबा डांस है काफी, होते हैं कई और फायदे
जुंबा डांस का एक ऐसा फॉर्म है जिसे करने में सिर्फ मज़ा ही नहीं आता बल्कि इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना वजन भी कम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
लैटिन म्यूजिक और सालसा, फ्लेमिंको, मरिंग, रेगेटन जैसे डांस के मूव्स करना आसान नहीं लेकिन इनके मूव्स वजन कम करने में बेहद कारगर हैं। इसी वजह से आजकल ये भी फिटनेस का खास हिस्सा बन चुके हैं। जुंबा न सिर्फ वजन कम करने का एक अच्छा तरीका है, बल्कि यह मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है। यह एरोबिक्स कैटेगरी के एक्सरसाइज में भी शुमार होता है। इसे नियमित तौर पर करने से हार्ट डिसीज, ओबेसिटी, थायरॉयड आदि बीमारियों की आशंका कम हो जाती है। जानें, जुंबा के कुछ प्रमुख व्यायामों के बारे में।
मेरेन
मेरेन करते वक्त पैरों को थोड़ा ऊपर उठाते हुए शोल्डर और हिप्स को धुन पर घुमाया जाता है। इससे हिप्स, पैर और पेट की मांसपेशियों का व्यायाम होता है। मेरेन कर आप जल्दी फिट हो जाएंगी।
सालसा
सालसा में वन और टू, थ्री और फोर की गिनती शामिल होती है, जैसे ही आपका दाहिना पैर वन पर आगे जाता है, बायां पैर अंदर उस जगह पर आ जाता है। दाहिना पैर टू पर अंदर चला जाता है। थ्री और फोर पर इसी प्रक्रिया को बाईं तरफ दोहराया जाता है। सालसा कार्डियो एक्सरसाइज की तरह ही है, यह शरीर के हर भाग का समुचित व्यायम कराता है।
कुंबिया
कुंबिया एक कोलंबियन लोक नृत्य है, यह आपकी सहनशक्ति बढ़ाता है। यह हिप हॉप और लैटिन का मिश्रण है। इससे कार्डियो वर्कआउट होता है।
शुरुआती टिप्स
-अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई दर्द या सांस की बीमारी है तो जुंबा क्लासेज को शुरू करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
-जुंबा डांस को कम से कम 45 मिनट करना अनिवार्य है। अगर आप इससे कम देर करती हैं तो इसका मतलब है कि आपने सिर्फ वॉर्म अप ही किया है।
- जुंबा को ग्रुप में करने से आपको ज्यादा मजा आएगा।
एक नजर
- जुंबा सेशन से पहले और बाद में अच्छी तरह वॉर्म अप और कूल डाउन करें।
- शरीर की सहन क्षमता के अनुसार ही इसका लुत्फ उठाएं। अपने साथ वाले व्यक्ति की नकल करने या ज्यदा प्रैक्टिस करने की जरूरत नहीं है।
- मूव्स को अच्छी तरह समझ लें कि कब ट्विस्ट करना चहिए और कब टर्न लेना चाहिए।
- जब तक आप अनुभवी न हों जाएं, डीवीडी या वीडियो गेम्स के जरिए प्रैक्टिस न करें। किसी अच्छे ट्रेनर या इंस्ट्रक्टर की निगरनी में ही जुबां की प्रैक्टिस करें।
फायदे भी हैं बहुत
किसी अन्य डाांस शैली से ज्यादा जुंबा शरीर के लचीलेपन को बढ़ाता है। यह शरीर के अंदरूनी संतुलन, समन्वय और तालमेल को भी दुरुस्त रखता है। कैलोरी बर्न करने और प्रभावी कर्डियो वैस्कुलर वर्क आउट के अलावा यह शारीरिक संतुलन सुधारने का एक मजेदार जरिया है और साथ ही यह आपके ब्लड प्रेशर और दिल को भी दुरुस्त रखता है। 45 मिनट की जुंबा प्रैक्टिस प्रति मिनट लगभग 10 कैलोरी तक बर्न करती है। बच्चों के लिए जुंबा शारीरिक और मानसिक विकास के तौर पर काम करती है। इसके साथ ही यह उनमें परिपक्वता और टीम भावना को भी बढ़ाता है। शहरों के स्कूली बच्चे इन दिनों खेल के लिए शायद ही वक्त निकाल पाते हैं, ऐसे में यह डांस शैली बच्चे को मोटापे से निजात दिलाने में मदगार साबित हो सकती है।
Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/silhouettes-sportive-women-dancing-zumba-near-sea-sunrise_7591396.htm#page=1&query=zumba&position=7
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।