Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके बच्चे भी Breakfast में खाते हैं ये 4 चीजें, आज से ही करें बंद- नहीं तो भागना पड़ेगा डॉक्टर के पास

    फ्राइड फूड्स जैसे कि फ्राइड चिप्स और फ्राइड पिज्जा बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ये खाद्य पदार्थ किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं। ये सब फास्ट फूड की कैटगिरी में आते हैं। इसलिए हमेशा बच्चों को इन चीजों से दूर रखें। कोशिश करेंं कि सुबह को आप अपने बच्चों को हमेशा हेल्दी healthy breakfast options ब्रेकफास्ट ही दें जिससे बच्चा सेहतमंद रहे।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 31 Jan 2025 10:05 AM (IST)
    Hero Image
    ब्रेकफास्ट में कभी भी तली भुनी चीजें न खाएं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy breakfast options बच्चों को ब्रेकफास्ट में कुछ चीजें देने से बचना चाहिए क्योंकि वे उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर आप अपने बच्चों को सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट नहीं देते हैं तो उनकी सेहत पर काफी असर पड़ता है। कई बार बच्चे हेल्दी ब्रेकफास्ट नहीं मिलने की वजह से अंडर वेट भी हो जाते हैं। ऐसे में सुबह का ब्रेकफास्ट हेल्दी जरूर होना चाहिए। क्योंकि अगर सुबह का ब्रेकफास्ट हेल्दी न हो तो सेहत पर काफी प्रभाव पड़ता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. चीनी युक्त खाद्य पदार्थ: चीनी युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे कि केक, पेस्ट्री, और शुगरयुक्त सेरियल, बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ये बच्चों की किडनी को नुकसान पहुंचाता है और बच्चों में मोटापा और मधुमेह का खतरा बढ़ाता है। सुबह उठते ही बच्चों को कभी ब्रेकफास्ट में बहुत ज्यादा मीठा नहीं देना चाहिए। कभी-कभी आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन अगर आप रेगुलर बच्चे को ब्रेकफास्ट में मीठा दे रहे हैं तो यह काफी नुकसान पहुंचा सकता है।  

    यह भी पढ़ें : बोतल में काट कर डालें आंवला और नींबू, पूरे दिन पीजिए- 4 हफ्तों में दिखेंगे ये गजब के फायदे

    2. प्रोसेस्ड मीट: प्रोसेस्ड मीट, जैसे कि सॉसेज और बेकन, बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ये खाद्य पदार्थ किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं और बच्चों को कैंसर और हृदय रोग के खतरे में डाल सकते हैं। इसलिए हमेशा घर का ही बना ताजा खाना बच्चों को खिलाए। क्योंकि प्रोसेस्ड मीट कई दिनों का रखा होता है जो पेट के लिए भी फायदेमंद नहीं होता।

     

    3. फ्राइड फूड्स: फ्राइड फूड्स, जैसे कि फ्राइड चिप्स और फ्राइड पिज्जा, बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ये खाद्य पदार्थ किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं। ये सब फास्ट फूड की कैटगिरी में आते हैं। इसलिए हमेशा बच्चों को इन चीजों से दूर रखें।   

    4. कार्बोनेटेड पेय: कार्बोनेटेड पेय, जैसे कि सोडा और कोला, बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ये पेय किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं और बच्चों को मोटापे और मधुमेह के खतरे में डाल सकते हैं। इससे बेहतर है कि आप बच्चों को दूध दें। दूध बच्चों के लिए काफी फायदेमंद चीज है। 

    इन खाद्य पदार्थों से बचने के लिए कुछ सुझाव 

    - बच्चों को ताजे फल और सब्जियां दें।

    - बच्चों को साबुत अनाज और लीन प्रोटीन दें।

    - बच्चों को पानी और दूध पिलाएं।

    - बच्चों को नियमित रूप से व्यायाम कराएं।

    यह भी पढ़ें : एक महीने तक रोज सुबह पिएं हल्दी के शॉट्स, इम्युनिटी होगी मजबूत और सूजन भी हो जाएगी कम