सर्दियों में आप भी बड़े शौक से खाते होंगे मशरूम, क्या जानते हैं इससे होने वाले नुकसान?
मशरूम को अक्सर वेजिटेरियन लोगों का नॉनवेज कहा जाता है। स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ इन्हें सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ लोगों के लिए इसे खाना नुकसानदायक (Mushroom Side Effects) भी हो सकता है। जी हां आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किन लोगों को इसे डाइट में शामिल करने से बचना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mushroom Side Effects: मशरूम अपने टेस्ट और न्यूट्रिशनल वैल्यू के कारण दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता है। यह अलग-अलग तरह की डिशेज में इस्तेमाल होता है और इसमें कैल्शियम, विटामिन डी, पोटेशियम, निकोटिनिक एसिड और अन्य जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। हालांकि, मशरूम एक तरह का फंगस है और कुछ लोगों को इससे एलर्जी या पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किन सिचुएशन (Mushroom Kise Nahi Khana Chahiye) में डॉक्टर मशरूम खाने से बचने की सलाह देते हैं।
किडनी की समस्या
किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों को मशरूम खाने से बचना चाहिए। दरअसल, मशरूम में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो किडनी पर जरूरत से ज्यादा बोझ डाल सकते हैं और किडनी की बीमारी को और भी खराब बना सकते हैं।
एलर्जी की समस्या
मशरूम में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनसे कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है। मशरूम खाने के बाद त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपको मशरूम खाने के बाद ऐसी कोई समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें- खाने में लाल मिर्च का इस्तेमाल कर दीजिए कम, पढ़ लिए इसके नुकसान तो नहीं होगा यकीन
डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं
मशरूम का अधिक सेवन करने से पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कुछ लोगों को मशरूम हजम करने में मुश्किल होती है। इसलिए, मशरूम को सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए।
फूड पॉइजनिंग
अगर मशरूम को ठीक से नहीं पकाया जाता है या यह खराब हो जाता है तो इसे खाने से फूड पॉइजनिंग का खतरा रहता है। फूड पॉइजनिंग के लक्षणों में उल्टी, दस्त, बुखार आदि समस्याएं हो सकती हैं।
लिवर की समस्या
मशरूम की कुछ वैरायटी में टॉक्सिन्स पाए जाते हैं जो लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए, जंगली मशरूम को खाने से बचना चाहिए।
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को मशरूम का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि कुछ तरह के मशरूम गर्भ में पल रहे बच्चे या स्तनपान कराने वाले बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी ऑफिस में दिनभर लेते हैं Tea Bag वाली चाय की चुस्की, तो जरूर पढ़ें ये ताजा स्टडी
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।