Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Television Day: क्या टीवी देखते समय जरूरी है चश्मा पहनना? जानें टीवी से जुड़े कुछ मिथक और उनके फैक्ट्स

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 11:24 AM (IST)

    दुनियाभर में आज 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविजन डे मनाया जा रहा है। जॉन लॉगी बेयर्ड द्वारा बनाया गया टीवी आज लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। टीवी की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही इससे जुड़े मिथक और फैक्ट्स भी काफी सुनने में आते हैं।

    Hero Image
    जानें टीवी से जुड़े कुछ मिथक और तथ्यों के बारे में

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। मौजूदा समय में टीवी और मोबाइल लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऑफिस के काम से लेकर अपने मनोरंजन तक लोग लगातार स्क्रीन के सामने अपना ज्यादातर समय बिता रहे हैं। खासकर बच्चे सबसे ज्यादा टीवी समेत अन्य गैजेट्स में अपना वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में उनकी सेहत पर इसका काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है। टीवी के सामने समय बिताने से सेहत पर असर तो पड़ता है, लेकिन इससे जुड़े कई ऐसे मिथक भी हैं, जिसे दूर करना सभी के लिए काफी जरूरी है। तो चलिए आज वर्ल्ड टेलीविजन डे के मौके पर जानते हैं टीवी से होने वाले नुकसान से जुड़े मिथकों के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिथक - कम रोशनी में टीवी देखना नुकसानदेय है?

    फैक्ट- कई लोगों का ऐसा मानना है कि कम रोशनी में टीवी देखना आंखों के लिए काफी हानिकारक होता है। लेकिन अगर विशेषज्ञों की मानें तो कम रोशनी से हमारी आंखे कुछ खास प्रभावित नहीं होती है। दरअसल, कम रोशनी में टीवी देखने पर हमारी आंखें रोशनी के अनुसार खुद को ढाल लेती हैं, जिससे आंखों पर कुछ खास असर नहीं पड़ता।

    मिथक- टीवी देखते समय चश्मा जरूर पहनना चाहिए?

    फैक्ट- आपने अक्सर कुछ लोगों को ऐसा कहते सुना होगा कि जिनकी आंखें खराब हैं, उन्हें हमेशा चश्मा पहनकर रखना चाहिए। साथ ही कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि अगर चश्मा पहन कर टीवी देखी जाए तो इससे आंखें खराब नहीं होगी। लेकिन इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।

    मिथक- लगातार टीवी स्क्रीन देखने से कमजोर होती हैं आंखें?

    फैक्ट- लोगों की यह धारणा भी पूरी तरह से गलत है। अगर टीवी स्क्रीन ज्यादा देखने से आंखें खराब होती तो ऐसे लोगों के लिए लगातार कंप्यूटर के सामने बैठना भी मुश्किल हो सकता है। टीवी स्क्रीन से आंखे खराब तो नहीं होती, लेकिन हां लगातार टीवी के सामने बैठने से आंखों में पानी जाता है, इसलिए टीवी देखते समय यह जरूरी है कि आप बीच-बीच में ब्रेक लेते रहे।

    मिथक- ज्यादा टीवी देखने वालों की गाजर खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है?

    फैक्ट- गाजर में मौजूद बीटा कैरोटीन और विटामिन-ए दोनों ही आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि ज्यादा टीवी देखने वालों के लिए गाजर ज्यादा फायदेमंद है। गाजर खाने से आंखों की रोशनी में कोई खास परिवर्तन नहीं आता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik