Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Lung Cancer Day: फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण, जिन्हें ग़लती से भी न करें नज़रअंदाज़

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 10:47 AM (IST)

    World Lung Cancer Day 2022 फेफड़ों का कैंसर एक जानलेवा बीमारी है हालांकि इसके लक्षण उस वक्त दिखने शुरू होते हैं जब बीमारी गंभीर चरण में पहुंच जाती है। इसलिए ज़रूरी है कि हम अपनी सेहत का वक्त रहते ख्याल रखें। थोड़ी-सी तकलीफ होने पर भी डॉक्टर को दिखाएं।

    Hero Image
    World Lung Cancer Day: जानें फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Lung Cancer Day 2022: हर साल अगस्त महीने की पहली तारीख को विश्व लंग कैंसर दिवस मनाया जाता है। यह दिन लोगों में इस जानलेवा बीमारी के बारें में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर में फेफड़ों के कैंसर से लड़ाई में जीत हासिल कर चुके लोगों को सेलीब्रेट भी किया जाता है। फेफड़ों का कैंसर सबसे आम तरह का कैंसर है, जो हर साल लाखों लोगों को अपना शिकार बनाता है। WHO के मुकाबिक, साल 2020 में फेफड़ों के कैंसर से 18 लाख लोगों की जान चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेफड़ों का कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। साथ ही इसके संकेतों का तब तक पता नहीं चलता जब तक बीमारी गंभीर चरण में नहीं पहुंच जाती। तो आइए जानें इस ख़तरनाक बीमारी के शुरुआती लक्षणों के बारे में।

    लगातार खांसी आना

    जब आपकी खांसी लगातार एक हफ्ते से ज़्यादा समय तक रहती है, तो बेहतर है कि डॉक्टर से सलाह करें। साथ ही अगर खांसी खराब होती जाती है और साथ ही खून भी आता है, जो इस स्थिति को गंभीरता से लें और फौरन डॉक्टर को दिखाएं।

    सांस लेने में तकलीफ

    अगर आपको सांस लेने से जुड़ी कोई दिक्कत होती है या सांस फूलती है, तो भी डॉक्टर को दिखाएं और टेस्ट करवाएं। सांस लेने में समस्या तब आती है जब वायुमार्ग सिकुड़ जाता है या फेफड़ों में ट्यूमर से निकलने वाला तरल पदार्थ छाती पर जमा होने लगता है, जिससे आपके लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है।

    शरीर में दर्द

    सीने, कंधों, पीठ और शरीर के दूसरे हिस्सों में दर्द होना भी कैंसर का संकेत हो सकता है। जब कैंसर आपकी हड्डियों तक फैलने लगता है, तो इससे कई हिस्सों में दर्द होना शुरू हो जाता है।

    अचानक वज़न घटना

    अगर आपका वज़न अचानक ही कम होने लगा है तो यह कई तरह के कैंसर का संकेत भी हो सकता है, जिसमें फेफड़ों का कैंसर भी शामिल है। जब आप फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित होते हैं, तो आपका वज़न घटने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कैंसर सेल्स आपके शरीर की सारी एनर्जी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner