Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Hypertension Day 2023: क्या डायबिटीज भी बन सकती है हाई ब्लड प्रेशर का कारण? जानें एक्सपर्ट से

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Wed, 17 May 2023 02:07 PM (IST)

    World Hypertension Day 2023 हर साल 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को इस गंभीर स्थिति के बारे में जागरूक किया जा सके। आज हम एक्सपर्ट की मदद से बता रहे हैं डायबिटीज किस तरह हाइपरटेंशन के खतरे को बढ़ा सकती है।

    Hero Image
    World Hypertension Day 2023: डायबिटीज की वजह से भी हो सकता है हाई ब्लड प्रेशर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Hypertension Day 2023: डायबिटीज होने पर हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। यानी डायबिटीज से जूझ रहे हर तीन लोगों में दो लोग हाई ब्लड प्रेशर का भी शिकार हो जाते हैं। डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर में गहरा रिश्ता भी है। न सिर्फ इनके जोखिम कारक और कारण एक से हैं, बल्कि डायबिटीज की वजह से हाई ब्लड प्रेशर भी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंसुलिन प्रतिरोध और उच्च रक्त शर्करा का स्तर उन स्थितियों को जन्म दे सकता है, जो उच्च रक्तचाप का कारण बनती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दोनों स्थितियां मिलकर एक व्यक्ति में दिल की बीमारी, स्ट्रोक और दूसरी जटिलताओं का खतरा बढ़ाती हैं। हालांकि, इन दोनों को लाइफस्टाइल में आसान बदलावों की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।

    डायबिटीजस और हाई ब्लड प्रेशर होने के कारण क्या हैं?

    गुरुग्राम के सीके बिरला अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन कंसलटेंट, डॉ. तुषार तायल ने इसके जोखिम कारक बताए।

    • आलस से भरी लाइफस्टाइल
    • लंबे समय से इंफ्लेमेशन
    • मोटापा या अधिक वजन होना
    • उच्च रक्तचाप का पारिवारिक इतिहास हो।
    • ज्यादा नमक का सेवन करना
    • ज्यादा फल और सब्जियां का सेवन न करना ।
    • व्यायाम न करना
    • शराब का अधिक सेवन करना

    हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण क्या हैं?

    हाइपरटेंशन को लेकर कई तरह के मिथक भी सुनने में आते हैं, जैसे कि जो लोग इससे जूझते हैं उनको पसीना बहुत आता है, चेहरा लाल रहता है, नींद आने में दिक्कत होती है या शांत रहना मुश्किल लगता है।

    हाई ब्लड प्रेशर को 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें कई दफा एक भी लक्षण नजर नहीं आता है। हाइपरटेंशन का पता लगाने के बेस्ट तरीका है अपना ब्लड प्रेशर की जांच करना।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik