World Cancer Day 2025: डॉ. ने बताए बच्चों में होने वाले 8 सबसे कॉमन कैंसर, जानें इनके लक्षण और कारण
इस साल 4 फरवरी को World Cancer Day 2025 मनाया जाएगा। कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो सिर्फ वयस्कों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। बच्चों में होने वाले सबसे आम कैंसर के नाम उनके लक्षण और कारणों के बारे में जानने के लिए हमने डॉक्टर से बात की। आइए जानें इस बारे में उन्होंने क्या बताया।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। World Cancer Day 2025: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिससे दुनियाभर में लाखों लोग जूझ रहे हैं। इस बीमारी की चपेट में सिर्फ वयस्क ही नहीं, बल्कि बच्चे भी आ सकते हैं। कुछ प्रकार के कैंसर (common cancers in children) बच्चों में काफी कॉमन हैं।
आइए डॉ. नीरज टीयोटिया (मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, गुरुग्राम के कंसल्टेंट- पीडियाट्रिक हेमेटो-ऑन्कोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट) से जानते हैं बच्चों में होने वाले सबसे आम प्रकार के कैंसर, इनके लक्षण (cancer symptoms in kids) और इलाज के तरीकों के बारे में।
बच्चों में होने वाले प्रमुख कैंसर
ल्यूकेमिया (Leukemia)
यह बच्चों में सबसे आम कैंसर है, जो खून और बोन मैरो को प्रभावित करता है। इसमें एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (ALL) और एक्यूट मायलॉयड ल्यूकेमिया (AML) शामिल हैं।
ब्रेन और सेंट्रल नर्वस सिस्टम (CNS) ट्यूमर
इसमें मेडुलोब्लास्टोमा और ग्लिओमा जैसे ट्यूमर शामिल हैं, जो मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड को प्रभावित करते हैं।
न्यूरोब्लास्टोमा (Neuroblastoma)
यह कैंसर न्यूरॉन्स से शुरू होता है और अक्सर एड्रेनल ग्लैंड में पाया जाता है।
विल्म्स ट्यूमर (Wilms Tumor)
यह किडनी का कैंसर है, जो ज्यादातर छोटे बच्चों में होता है।
लिम्फोमा (Lymphoma)
इसमें हॉजकिन और नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा शामिल हैं, जो इम्यून सिस्टम को प्रभावित करते हैं।
रैबडोमायोसारकोमा (Rhabdomyosarcoma)
यह एक दुर्लभ सॉफ्ट टिश्यू कैंसर है, जो मांसपेशियों को प्रभावित करता है।
ऑस्टियोसारकोमा और यूविंग सारकोमा (Osteosarcoma and Ewing Sarcoma)
ये हड्डियों के कैंसर हैं, जो ज्यादातर टीनेजर्स में पाए जाते हैं।
रेटिनोब्लास्टोमा (Retinoblastoma)
यह आंख का कैंसर है, जो छोटे बच्चों को प्रभावित करता है।
यह भी पढ़ें: Pediatric Cancer छीन सकता है आपके मासूम की मुस्कान, एक्सपर्ट से जानें कैसे वक्त रहते करें इसकी पहचान
बच्चों में कैंसर के लक्षण
कैंसर के लक्षण उसके प्रकार और स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ सामान्य लक्षण ऐसे हो सकते हैं-
- बिना कारण बुखार या बार-बार इन्फेक्शन होना
- थकान और त्वचा का पीला पड़ना
- गांठ या सूजन (न्यूरोब्लास्टोमा या लिम्फोमा में आम)
- लगातार सिरदर्द, उल्टी या दृष्टि संबंधी समस्याएं (ब्रेन ट्यूमर)
- हड्डियों या जोड़ों में दर्द (हड्डी के कैंसर)
- अचानक वजन कम होना या भूख न लगना
- आसानी से चोट लगना या असामान्य रक्तस्राव
- पेट में सूजन (विल्म्स ट्यूमर)
- आंख में सफेद परावर्तन (रेटिनोब्लास्टोमा)
चूंकि, ये लक्षण सामान्य बचपन की बीमारियों से मिलते-जुलते हैं, इसलिए शुरुआती निदान चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह बेहद जरूरी है।
बच्चों में कैंसर के रिस्क फैक्टर
- जेनेटिक म्यूटेशन – शुरुआती विकास के दौरान डीएनए में होने वाले अचानक बदलाव।
- जेनेटिक्स – ली-फ्रॉमेनी सिंड्रोम, डाउन सिंड्रोम या रेटिनोब्लास्टोमा जैसे जेनेटिक कारण।
- रेडिएशन का संपर्क – किसी कारण से रेडिएशन के संपर्क में आने से।
- कमजोर इम्युनिटी – एचआईवी या ऑर्गन ट्रांस्प्लांट के बाद इम्यून-सप्रेसिंग इलाज।
कैंसर के इलाज
- टार्गेटेड थेरेपी
- इम्यूनोथेरेपी
- प्रिसिजन मेडिसिन
- प्रोटॉन बीम थेरेपी
- कीमोथेरेपी में सुधार
- बोन मैरो और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट
- सर्जरी में प्रगति
यह भी पढ़ें: वक्त पर Blood Cancer का पता लगाकर बचा सकते हैं बच्चों की जान, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इसकी पहचान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।