Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे को कई गंभीर बीमारियों से बचाता है मां का दूध, जानिए ब्रेस्टफीडिंग के हैरान करने वाले फायदे

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 11:08 AM (IST)

    Breastfeeding Benefits हर साल अगस्त का पहला हफ्ता विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को शिशु के लिए स्तनपान की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है। स्तनपान कराने से मां और बच्चे दोनों को फायदे होते हैं। मां का दूध बच्चे को कई खतरनाक बीमारियों से बचाता है। तो आइए जानते हैं इसके शानदार फायदे।

    Hero Image
    Breastfeeding Benefits: ब्रेस्टफीडिंग कराने से मां और बच्चे को मिलते हैं ये फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Breastfeeding Benefits: मां का दूध शिशु के लिए किसी सुरक्षा कवच से कम नहीं है। यह नवजात के लिए अमृत के समान होता है। इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बच्चे के लिए जरूरी होते हैं। नवजात शिशु के सम्पूर्ण विकास और स्वास्थ्य के लिए मां का दूध बेहद जरूरी है। यह शिशु के जन्म के 6 माह बाद तक बच्चे के लिए आहार की सभी जरूरतों को पूरा करता है। स्तनपान कराने से मां और नवजात दोनों को फायदे होते हैं। तो आइए जानते हैं ब्रेस्टफीडिंग से होने वाले फायदों के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिशु के विकास में सहायक

    मां का दूध बच्चे के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें वसा, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट, एंजाइम और खनिज आदि पाए जाते हैं। स्तनपान करने से शिशु को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जो उनके विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

    इम्यून सिस्टम मजबूत होता है

    पोषक तत्वों से भरपूर मां का दूध शिशु की इम्युनिटी बढ़ाता है। जिससे शिशु कई तरह के संक्रमण और बीमारियों से बच सकता है। नवजात बच्चे में दस्त और निमोनिया जैसी बीमारियों का ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में मां का दूध उनके लिए टॉनिक का काम करता है।

    पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

    स्तनपान कराने से शिशु का पाचन स्वस्थ रहता है। मां के दूध में कुछ ऐसे एंजाइम होते हैं, जो नवजात के पाचन को बेहतर बनाते हैं। जिससे शिशु कब्ज जैसी समस्या से बच सकते हैं।

    गंभीर बीमारियों से बचाव

    मां का दूध बच्चे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे बच्चे में मोटापा, अस्थमा, डायबिटीज, एलर्जी जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। स्तनपान कराने से बच्चों को उचित मात्रा में पोषण मिलता है।

    शिशु का आईक्यू लेवल बढ़ता है

    स्तनपान कराने से शिशु के आईक्यू लेवल बढ़ता है। यह मस्तिष्क के विकास को बढ़ावा देता है। मां का दूध बच्चे का दिमाग तेज करने में मदद करता है।

    स्तनपान कराने से मां को भी काफी फायदे होते हैं। इससे मां में ओवेरियन और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होता है। बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने से वजन कम होने में भी मदद मिलती है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic Credit: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner