Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों हर साल 8 जून को मनाया जाता है World Brain Tumor Day? जानें इत‍िहास-महत्‍व और इस साल की थीम

    आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण लोगों में कई तरह की जानलेवा बीमार‍ियों का खतरा बढ़ रहा है। उन्‍हीं में से कैंसर और ब्रेन ट्यूमर भी ए‍क हैं। ब्रेन ट्यूमर जिसमें दिमाग की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं एक गंभीर समस्या है। इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाता है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 08 Jun 2025 07:13 AM (IST)
    Hero Image
    क्‍यों मनाया जाता है व‍िश्‍व ब्रेन ट्यूमर डे (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल लोग अनहेल्‍दी लाइफस्टाइल को फॉलो कर रहे हैं। वहीं खराब खानपान की आदत भी लोगों की द‍िनचर्या में शाम‍िल हो चुकी है। इससे आपको कई तरह की गंभीर बीमार‍ियां अपनी चपेट में ले रहीं हैं। इनमें कैंसर और ट्यूमर जैसी गंभीर बीमार‍ियां भी शाम‍िल हैं। इन द‍िनाें कैंसर और ट्यूमर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये बीमारि‍यां घातक मानी जाती हैं। कहते हैं अगर समय पर इनका इलाज न क‍िया जाए तो मरीज की मौत तक हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर ब्रेन ट्यूमर की बात करें तो ये एक बड़ी बीमारी है। वहीं Brain Tumor की बात करें ताे जब द‍िमाग के आसपास मौजूद कोशिकाओं में असामान्‍य वृद्ध‍ि होने लगती है तो ये ब्रेन ट्यूमर के खतरे को बढ़ा देती है। इस बीमारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ही हर साल आठ जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस यानी क‍ि World Brain Tumor Day 2025 मनाया जाता है।

    आज हम आपको अपने इस लेख में विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के इत‍िहास के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ये भी बताएंगे क‍ि इस दि‍न का क्‍या महत्‍व है। दरअसल, लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरुक करने के ल‍िए दुनिया भर में ये द‍िवस मनाया जाता है।

    विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस का इत‍िहास

    World Brain Tumor Day सबसे पहली बार जर्मनी में साल 2000 में मनाया गया था। इसका आयोजन जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन ने किया था। उसरी के बाद से इसे World Health Organization की मान्यता मिल गई। तभी से हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जाने लगा। हर साल ये द‍िन एक खास थीम के साथ मनाई जाती है। इस साल की थीम 'Brain Health for All Ages' रखी गई है।

    य‍ह भी पढ़ें: World Brain Tumor Day 2025: सिरदर्द से शुरू होती है हर सुबह? कहीं आपका शरीर तो नहीं दे रहा कोई इशारा

    क्‍या है इस द‍िन का महत्‍व

    वर्ल्‍ड ब्रेन ट्यूमर डे को मनाने का उद्देश्‍य लोगों में जागरुकता फैलाना है। इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारी को समझ सकेंगे। इनके लक्षणों को पहचान कर समय से इलाज करा सकेंगे। इस दिन कई जगहाें पर कैंप लगाए जाते हैं। सभी को जानकारी दी जाती है।

    ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

    • लगातार सिरदर्द होना
    • मतली और उल्टी
    • आंख से धुंधला दिखाई देना
    • चिड़चिड़ापन होना
    • वॉक करने में द‍िक्‍कत होना
    • दौरे आना
    • बोलने में कठिनाई
    • बैलेंस बनाने में द‍िक्‍कत होना
    • बार-बार चीजों को भूल जाना

    यह भी पढ़ें: World Brain Tumor Day 2025: द‍िमाग को हेल्‍दी बनाए रखेंगी ये 5 अच्‍छी आदतें; जानें इनके बारे में

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।