Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फिजिकली और मेंटली हेल्दी बने रहने के लिए Self Care है बहुत जरूरी, इग्नोर करने से बढ़ सकती हैं समस्याएं

हर साल 24 जुलाई का दिन दुनियाभर में International Self Care Day के रूप में मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को सेल्फ केयर का महत्व बताना है। सेल्फ केयर को लंबे समय तक इग्नोर करना फिजिकल और मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकता है। जिसके कई गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। बढ़ती उम्र में सेल्फ केयर और ज्यादा जरूरी हो जाता है।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 24 Jul 2024 11:23 AM (IST)
Hero Image
सेल्फ केयर क्यों है जरूरी (Pic credit- freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में सेल्फ केयर को बहुत ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता। उल्टा सेल्फ केयर करने वालों को मतलबी का टैग दिया जाता है और उनका मजाक भी बनाया जाता है, जबकि सेल्फ केयर बहुत ही जरूरी है। वो जो एक बात हम घर क बड़े-बुजुर्गों से सुनते हैं ना कि खुद को ख्याल नहीं रखोगे, तो दूसरों का कैसे रखोगे, इसमें सेल्फ केयर पर ही जोर दिया जा रहा है। सेल्फ केयर का महत्व समझाने के मकसद से हर साल 24 जुलाई को International Self Care Day मनाया जाता है। 

खुद पर ध्यान देकर आप न सिर्फ  फिजिकली फिट रह सकते हैं, बल्कि टेंशन फ्री लाइफ भी जी सकते हैं। सेल्फ केयर में किन चीजों पर ध्यान देना जरूरी है, आइए जान लेते हैं इस बारे में।  

बैलेंस डाइट लें

सेल्फ केयर की शुरुआत हेल्दी डाइट से करें। खानपान में उन चीजों को शामिल करें, जिससे बॉडी फिट एंड फाइन रहती है और मूड भी अच्छा रहता है। खानपान में हरी सब्जियों, फल, सूखे मेवों, लीन प्रोटीन को शामिल करें। बढ़ती उम्र में जवां बने रहने के लिए डाइट में प्रोटीन को खासतौर से शामिल करें। इसके अलावा आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम की भी हमारे शरीर को रोजाना जरूरत होती है। जंक, प्रोसेस्ड फूड्स को डाइट से आउट कर दें।

नींद से न करें समझौता

शरीर के लिए नींद की जरूरत को समझें। जहां नींद की कमी मोटापा, ब्लड प्रेशर, तनाव की वजह बन सकती है, वहीं पर्याप्त नींद लेने से न सिर्फ सेहत, बल्कि स्किन भी हेल्दी रहती है। मां बनने के बाद ज्यादातर महिलाएं नींद की कमी से जूझ रही होती हैं और लंबे समय तक इसे इग्नोर करने से वो तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो सकती हैं। अच्छी डाइट और एक्ससाइज सुकून भरी नींद लेने में आपकी मदद कर सकते हैं।  

ये भी पढे़ंः- डिप्रेशन, Diabetes जैसी समस्याओं की वजह बन सकती है नींद की कमी

फिजिकल एक्टिविटी पर दें ध्यान

फिजिकल एक्टिविटी की कमी कई बीमारियों को जन्म दे सकती है। जिसकी शुरूआत मोटापे से होती है और अगर इसे कंट्रोल करने पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। रोजाना खुद के लिए आधे या 1 घंटे का समय निकालें और इसमें अपनी पसंद का वर्कआउट करें। फिर चाहे वो कोई स्पोर्ट्स हो, स्वीमिंग हो, डांस या फिर एक्सरसाइज। इससे आप बढ़ती उम्र में भी फिट बने रहे सकते हैं।

रूटीन चेकअप है जरूरी 

हर 6 महीने में या साल में कम से कम एक बार फुल बॉडी चेकअप जरूर करवाएं। इससे समय रहते कई सारी बीमारियों का पता लग जाता है। जिसका सही समय पर उपचार मिल जाने से उसे गंभीर स्थिति में पहुंचने से रोका जा सकता है। 

ये भी पढ़ेंः- सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं युवाओं के लिए भी जरूरी है रेगुलर हेल्थ चेकअप और स्क्रीनिंग्स