क्यों हर साल 7 अप्रैल को मनाते हैं World Health Day? जानें इसका इतिहास, महत्व और साल 2025 की थीम
हर साल 7 अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सेहत से जुड़े जरूरी मुद्दों और अधिकारों के बारे में बताना है। हर साल इस दिन के लिए एक खास थीम को चुना जाता है जिसपर लोगों को जागरूक किया जाता है। आइए जानें इसका दिलचस्प इतिहास और महत्व।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। World Health Day 2025: हर साल 7 अप्रैल को दुनियाभर में 'वर्ल्ड हेल्थ डे' यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ डॉक्टरों या हेल्थ वर्कर्स के लिए नहीं, बल्कि हम सभी के लिए एक खास संदेश लेकर आता है — “सेहत ही सबसे बड़ी पूंजी है।”
ऐसे में, क्या आपने कभी सोचा है कि इस दिन की शुरुआत क्यों हुई? हर साल इसकी थीम क्यों बदली जाती है और साल 2025 में इसका फोकस किस ओर रहने वाला है? आइए जानते हैं इस खास दिन का इतिहास और महत्व (World Health Day significance)।
कब और क्यों हुई वर्ल्ड हेल्थ डे की शुरुआत?
विश्व स्वास्थ्य दिवस की कहानी की शुरुआत होती है द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की दुनिया से। उस दौर में कई देश महामारी, कुपोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहे थे। ऐसे में एक वैश्विक संस्था की जरूरत महसूस की गई, जो सभी देशों के लिए स्वास्थ्य नीतियां बना सके। जी हां, यही सोच थी World Health Organization (WHO) की स्थापना के पीछे।
7 अप्रैल 1948 को WHO की स्थापना हुई और इसी यादगार दिन को हर साल वर्ल्ड हेल्थ डे के रूप में मनाने की परंपरा 1950 से शुरू हुई। इस दिन का मकसद था- लोगों को यह एहसास कराना कि सेहत सिर्फ डॉक्टर या हॉस्पिटल की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी खुद की प्राथमिकता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाती हैं रोजाना की 5 आदतें, मन को मिलेगी शांति और सुकून
किस मकसद से मनाते हैं वर्ल्ड हेल्थ डे?
वर्ल्ड हेल्थ डे महज एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक ग्लोबल अलार्म बेल है- जो हमें हमारी दिनचर्या, खानपान, मानसिक स्थिति और लाइफस्टाइल की ओर ध्यान दिलाता है।
इस दिन का उद्देश्य है-
- आम जनता को सेहत के प्रति जागरूक बनाना
- हेल्थ केयर से जुड़ी समस्याओं पर पब्लिक डायलॉग शुरू करना
- सरकारों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रेरित करना
- नई जनरेशन को "हेल्दी लाइफस्टाइल" के लिए मोटिवेट करना
वर्ल्ड हेल्थ डे: साल 2025 की थीम
वर्ल्ड हेल्थ डे हर साल एक खास विषय के साथ मनाया जाता है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तय करता है। इस बार, 2025 के लिए यह थीम (World Health Day 2025 Theme) 'स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य' (Healthy Beginnings, Hopeful Futures) रखी गया है। यह विषय मुख्य रूप से मां और नवजात बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देता है। इसका मकसद यह बताना है कि गर्भावस्था, बच्चे के जन्म और उसके बाद की देखभाल के दौरान अच्छी सेवाओं की कितनी जरूरत है, ताकि मां और नवजात शिशुओं की मौत के आंकड़ों को कम किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।