Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मच्छर के काटने पर क्यों होने लगती है खुजली, ये है जवाब

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2020 01:43 PM (IST)

    Why Do Mosquito Bites Itch मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों को लेकर आप चिंतित रहते हैं लेकिन कई लोग मच्छर के काटने से होने वाली खुजली से भी परेशान रहते हैं।

    मच्छर के काटने पर क्यों होने लगती है खुजली, ये है जवाब

    नई दिल्ली, जेएनएन। मच्छरों के काटने से होने वाली खुजली भी परेशान करते हैं। वातावरण में कुछ मच्छर ही ऐसे हैं, जिनके काटने से बीमारियां होती हैं, लेकिन सामान्य मच्छर के काटने से खुजली जरूरी हो जाती है। लेकिन कभी आपने इस बारे में सोचा है कि आखिर मच्छर के काटने से खुजली क्यों होती है। अगर हां... तो आज हम आपको बता रहे हैं इसका सही जवाब...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मच्छर के काटने के बाद खुजली होने का राज बताने से पहले आपको मच्छर से जुड़े रोचक तथ्य बताते हैं। दरअसल केवल मादा मच्छर ही इंसानों का खून चूसता है और नर मच्छर ऐसा नहीं करते हैं। मादा मच्छर अंडों की वजह से खून चूसती है, क्योंकि उन्हें इसकी आवश्यकता होती है। दुनिया भर में मच्छरों की करीब 3 हजार 500 प्रजातियां पाई जाती हैं। लेकिन इनमें से ज़्यादातर नस्लें इसानों को बिल्कुल परेशान नहीं करतीं। ये वो मच्छर हैं जो सिर्फ फलों और पौधों के रस पर जिंदा रहते हैं।

    अब जानते हैं कि आखिर मच्छर के काटने के बाद खुजली क्यों होती है... दरअसल मच्छर अपनी सूंड या डंग की सहायता से काटता है, जिसकी वजह से स्किन में छेद हो जाता है और रक्त वाहिका प्रभावित होती है। अच्छे से खून चूस सके और उनकी खून का थक्का ना जमे, इसलिए वो शरीर में कुछ लार छोड़ते है। यह लार anticoagulant के रूप में कार्य करता है और इसके प्रवेश करने पर इंसान के शरीर पर खुजली होती है और वो जगह लाल हो जाती है। ऐसा कहा जा सकता है कि मच्छर के काटने से जो खुजली होती है उसके पीछे मच्छर की लार में मौजूद रसायन के कारण होती है।

    अगर मच्छरों की जिंदगी की बात करें तो मच्छर 2 महीने से ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाते हैं। वहीं मादा मच्छर, नर मच्छर के मुकाबले काफी ज्यादा दिनों तक जीता है। अगर नर मच्छरों की लाइफ के बारे में बात करें तो वो दिन ही जीवित रह पाते हैं और मादा मच्छर 6 से 8 हफ्तों तक जिंदा रहता है। दरअसल मादा मच्छर हर तीन दिन में अंडे देते हैं और मादा मच्छर करीब 2 महीने तक जीवित रह सकते हैं।