Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा देर पानी में रहने पर क्यों सिकुड़ जाती है स्किन? जानें क्या है इसका साइंटिफिक रीजन

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 11:27 AM (IST)

    अक्सर काम के चलते लोग ज्यादा देर तक पानी के संपर्क मे रहते हैं। ऐसे में ज्यादा देर तक पानी में रहने की वजह से हमारे हाथों और पैरों की त्वचा पर रिंकल्स पज़ने लगते हैं जिसकी वजह से स्किन सिकुड़ने लगती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है। अगर आपके मन में भी अक्सर यह सवाल आता है तो ये रहा इसका जवाब-

    Hero Image
    जानें पानी में क्यों सिकुड़ जाती है हाथ-पैर की त्वचा

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। तेज गर्मी और उमस से परेशान होकर लोग अक्सर वॉटरपार्क जैसी जगह जाना पसंद करते हैं। वहीं, कुछ लोग दिन में कई बार नहाकर या फिर बाथटब में थोड़ा समय बिताकर खुद को ठंडक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा हम अपने रोजमर्रा के काम की वजह से भी कई बार ज्यादा समय तक पानी के संपर्क में बने रहते हैं। ऐसे में आपने अक्सर यह नोटिस किया होगा कि ज्यादा देर तक पानी की रहने की वजह से आपके हाथ और पैरों की त्वचा सिकुड़ जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी में क्यों सिकुड़ जाती है स्किन?

    अगर आप अक्सर इस सवाल को लेकर परेशान रहते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आपके इस सवाल का जवाब देने वाले हैं। यह तो हम जानते ही हैं कि हमारे हाथ और पैर की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों से मोटी होती है। हमारी त्वचा की सबसे ऊपरी सतह पर सीबम नाम का एक प्राकृतिक तेल पाया जाता है, जो हमारी स्किन की सुरक्षा करने के साथ ही इसे नमी और चिकनाई भी देता है। आसान भाषा में समझें तो सीबम त्वचा के लिए एक तरह का रेनकोट होता है, जिसकी वजह से पानी हमारे शरीर से आसानी से निकल जाता है।

    इस वजह से स्किन पर पड़ जाते हैं रिंकल्स

    जब हमारी त्वचा ज्यादा देर तक पानी में रहती हैं, तो इसकी वजह से त्वचा में मौजूद सीबम तेल हट जाता है। इस तेल के हटने की वजह से पानी हमारी त्वचा के अंतर प्रवेश करने लगता है, जिससे हमारी स्किन सिकुड़ने लगती है। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं होता है। जैसे ही हमारी त्वचा पानी के संपर्क से हटती है, स्किन में घुसा पानी इवेपोरेट हो जाता है और हमारी स्किन पहले की तरह सामान्य हो जाती है।

    इसलिए भी सिकुड़ जाती है स्किन

    पानी में रहने पर त्वचा के पड़ने वाले रिंकल्स के पीछे एक और थ्योरी है। इसका एक और कारण यह है कि हमारा शरीर वातावरण के मुताबिक खुद को ढाल लेता है। ऐसे में जब हम पानी में होते हैं, तो किसी भी चीज को पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में स्किन सिकुड़ने से कोई गीली वस्तु को मजबूती से पकड़ने में आसानी है। साथ ही पैरों की सिकुड़ी त्वचा की वजह से हम स्विमिंग पूल या किसी अन्य गीली जगह पर आसानी से चल पाते हैं।

    यह भी है एक वजह

    इन सबके अलावा पानी में ज्यादा देर तक रहने की वजह त्वचा सिकुड़ने की एक और वजह होती है। दरअसल, हमारी त्वचा केराटिन से बनी होती है। खासतौर पर हाथ और पैरों की त्वचा पर ये केराटिन बहुत प्रभावशाली होता है। ऐसे में जब हम ज्यादा देर तक पानी में रहते हैं, तो इससे स्किन पानी सोखने लगती है और यह सिकुड़ जाती है। पानी की वजह से त्वचा सिकुड़ने की इस प्रक्रिया को एक्वाटिक रिंकल्स (Aquatic Wrinkles) से नाम से जाना जाता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik