Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कहता है सभी के लिए फायदेमंद है हल्दी वाला दूध? इन 4 लोगों को नहीं करनी चाहिए इसे पीने की भूल

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 01:10 PM (IST)

    हल्दी वाला दूध अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है? जी हां यह सच है! हल्दी वाले दूध के कुछ साइड इफेक्ट्स (Turmeric Milk Side Effects) भी हो सकते हैं। इसलिए डॉक्टर्स कुछ लोगों को इसे पीने से बचने की सलाह देते हैं। आइए जानें किन लोगों को हल्दी के दूध से परहेज करना चाहिए।

    Hero Image
    4 लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है हल्दी वाला दूध (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Turmeric Milk Side Effects: हल्दी वाला दूध सदियों से हमारे देश में बीमारियों के लिए दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसे सर्दी-जुकाम या कमजोर शरीर को मजबूत बनाने के लिए पिया जाता है। दरअसल, हल्दी में कुछ ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं, लेकिन हर किसी के लिए हल्दी वाला दूध अच्छा नहीं होता (Who Should Not Drink Turmeric Milk)। जी हां, सही पढ़ा आपने! आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किन लोगों को हल्दी वाला दूध पीने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्दी वाला दूध पीने के नुकसान

    आयरन की कमी का खतरा

    हल्दी वाला दूध पीने के कई फायदे हैं, लेकिन इसे पीने से आपकी सेहत को नुकसान भी हो सकता है। हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन नामक तत्व आयरन के अब्जॉर्प्शन को कम कर देता है। इसलिए, जो लोग नियमित रूप से और ज्यादा मात्रा में हल्दी वाला दूध पीते हैं, उन्हें आयरन की कमी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- 7 दिनों तक रोज सुबह हल्दी का पानी पीने से मिलेंगे 7 फायदे, कई बीमारियों की हो जाती है छुट्टी

    प्रेग्नेंसी में न पिएं

    हल्दी वाला दूध अपनी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान इसे सोच-समझकर पीना चाहिए। हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन नाम का तत्व गर्भाशय को सिकोड़ सकता है, जिससे गर्भवती महिलाओं को पेट में दर्द और ऐंठन हो सकती है। इसके अलावा, हल्दी से ब्लीडिंग का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए, गर्भावस्था के दौरान हल्दी वाला दूध पीने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें। डॉक्टर आपकी सेहत और प्रेग्नेंसी की स्थिति के अनुसार आपको सही सलाह देंगे।

    लिवर की बीमारी

    हल्दी वाला दूध सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर आपको लिवर की बीमारी है तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। हल्दी में एक तत्व होता है जो लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, अगर आपको लिवर की समस्या है तो हल्दी वाला दूध न पिएं। इसके अलावा, कुछ लोगों को इससे पेट खराब भी हो सकता है।

    पाचन से जुड़ी तकलीफें

    हल्दी में एक खास तत्व होता है जिसे करक्यूमिन कहते हैं। यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन अगर हम रोजाना बहुत ज्यादा हल्दी वाला दूध पीते हैं, तो हमें कुछ परेशानियां हो सकती हैं। करक्यूमिन हमारे पेट की परत को थोड़ा उत्तेजित कर सकता है। इस वजह से, कुछ लोगों को पेट दर्द, दस्त या उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- गुणों की खान है हल्दी का पानी, रोजाना सुबह पीने से मिलेगी कई समस्याओं से राहत

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।