Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Tips: पेट से जुड़ी समस्याओं में रोटी या चावल क्या खाना है बेहतर? जानें एक्सपर्ट से

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 09:32 AM (IST)

    Health Tips कुछ लोगों की डाइट में अगर चावल न हो तो उनका पेट ही नहीं भरता तो वहीं कुछ लोगों में रोटी के लिए यही प्यार होता है। दोनों ही चीज़ें कई सारे गुणों से भरपूर होती है लेकिन जब आप पेट संबंधी किसी समस्या से जूझ रहे हों तो ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या खाना सेहत के लिए अच्छा है। जानेंगे एक्सपर्ट से।

    Hero Image
    Health Tips: पेट से जुड़ी समस्या में चावल या रोटी क्या खाएं

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Tips: सेहतमंद रहने और पाचन संबंधी दिक्कतों से दूर रहने के लिए चावल या रोटी दोनों में से क्या खाना बेस्ट है इसे लेकर हमेशा से ही दो राय रही है। वैसे तो इन दोनों में से आपके लिए क्या खाना सही है यह हर व्यक्ति की जरूरत पर डिपेंड करता है, जैसे अगर आपको स्ट्रेंथ बढ़ानी है, तो रोटी खाने की सलाह दी जाती है, वहीं रात को लाइट डिनर के लिए चावल खाने को सही माना जाता है, लेकिन इनके साथ ही आपको अपनी बॉडी का रिएक्शन भी देखना चाहिए कि वह किस चीज से एनर्जेटिक फील करती है। कुछ लोगों को चावल खाने के बाद भी भूख लगती रहती है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का पेट चावल खाकर पूरा भर जाता है। अगर आप पेट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि यह आपकी कंडीशन पर पूरी तरह से डिपेंड करता है। Dr. Indresh Dixit, DM Gastroenterology, Cygnus Laxmi Hospital से हमने इस पर बात की। जानेंगे इस बारे में डिटेल में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. पाचन संबंधी समस्या

    अगर आपको पेट फूलना, पाचन संबंधी समस्या या एसिड रिफ्लक्स है, तो रोटी, चावल से अच्छा ऑप्शन हो सकता है। रोटी आमतौर पर गेहूं के आटे से बनती है, जो सफेद चावल से ज्यादा फाइबर लिए होती है। फाइबर पाचन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है और बाउल मूवमेंट को नियंत्रित कर सकता है।

    2. पेट संबंधी समस्या

    अगर आपको गैस्ट्राइटिस या पेट के अल्सर जैसी समस्या है, तो चावल को डाइट में शामिल करें। चावल आमतौर पर पचने में आसान होता है और पेट के लिए हल्का माना जाता है। 

    3. ब्लड शुगर कंट्रोल 

    शुगर के मरीज है और इसे कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो रोटी आपके लिए बेस्ट है। गेहूं के आटे से बनी रोटी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स सफेद चावल की तुलना में कम होता है। इसका मतलब यह ब्लड में शुगर के लेवल को धीरे-धीरे बढ़ाता है।

    Ankita Ghoshal Bisht, dietician in charge, Primus Super Speciality Hospital ने बताया कि, 'पेट से संबंधित समस्याओं के होने पर रोटी और चावल क्या खाना चाहिए, यह व्यक्ति की हालत के आधार पर निर्भर करता है। हालांकि हमें अच्छी तरह से पके हुए सफेद चावल को खाना चाहिए। सफेद चावल आमतौर पर रोटी की तुलना में जल्दी पच जाता है। जब पाचन तंत्र संवेदनशील हो या गड़बड़ हो तो सफेद चावल पचाना आसान होता है। इससे जलन या दर्द होने के संभावना भी कम होती है। पेट को हल्का और कोमल रखने के लिए बिना किसी अतिरिक्त मसाले, तेल या भारी सॉस के बदले उबले सफेद चावल खाना चाहिए। हर एक व्यक्ति के पाचन तंत्र की सहनशीलता अलग-अलग हो सकती है। कुछ लोगों को रोटी उनके पेट के लिए ज्यादा अच्छी महसूस हो सकती है। अगर आपको रोटी पसंद है और इसे पचाना आसान लगता है, तो आप साबुत गेहूं या मल्टी-ग्रेन वाली रोटी खा सकते हैं।'

    Pic credit- freepik