Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा अगर हर दिन खाया जाए एक अनार? जवाब जानकर इसे रोजाना खरीदकर घर लाएंगे आप

    अनार एक ऐसा फल है जो स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी किसी सुपरफूड से कम नहीं है। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर हर दिन एक अनार खाया जाए तो शरीर पर इसका क्या असर पड़ता है? यकीन मानिए जब आप इसके फायदों (Daily Pomegranate Benefits) के बारे में जानेंगे तो बिना देर किए इसे अपनी डेली डाइट में शामिल कर बैठेंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 23 Mar 2025 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    Daily Pomegranate Benefits: रोजाना एक अनार खाने से शरीर में होते हैं कुछ ऐसे बदलाव (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Daily Pomegranate Benefits: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप हर दिन एक अनार खाएं तो आपके शरीर पर क्या असर पड़ेगा? जी हां, अनार को सेहत का खजाना कहा जाता है, और इसे आयुर्वेद से लेकर मॉर्डन साइंस तक में सुपरफूड माना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक औषधि है जो आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाती है। इसके मीठे दाने जितने स्वादिष्ट होते हैं, उतने ही फायदेमंद भी होते हैं। अगर आप इसे रोजाना खाते हैं (Eating Pomegranate Every Day), तो आपके शरीर में कई पॉजिटिव चेंज देखने को मिल सकते हैं। चलिए जानते हैं कि रोजाना अनार खाने से आपकी सेहत में कौन-कौन से जादुई बदलाव (Health benefits Of Pomegranate) आ सकते हैं।

    हेल्दी रहेगा हार्ट

    अनार को दिल का दोस्त कहा जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और पोटैशियम होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को काबू करने में मदद करते हैं। रोज़ाना अनार खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बैलेंस रहता है और हार्ट अटैक व स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

    हेल्दी स्किन

    क्या आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा हमेशा जवां और ग्लोइंग बनी रहे? अनार में मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-एजिंग गुण आपकी स्किन को डैमेज से बचाते हैं और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। इसका रोज़ाना सेवन करने से त्वचा निखरी और हेल्दी दिखती है।

    तेज होगा दिमाग

    अगर आप चाहते हैं कि आपकी मेमोरी तेज हो और आपका दिमाग शार्प बना रहे, तो अनार खाना शुरू कर सकते हैं। इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाते हैं और अल्जाइमर जैसी बीमारियों से बचाते हैं। स्टूडेंट्स और दिमागी काम करने वालों के लिए यह किसी सुपरफूड से कम नहीं है।

    मजबूत होगी इम्युनिटी

    बदलते मौसम में अगर आपको जल्दी खांसी-जुकाम हो जाता है या बार-बार बीमार पड़ते हैं, तो यह संकेत है कि आपकी इम्युनिटी कमजोर है। अनार में मौजूद विटामिन C, आयरन और एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे आपका शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है।

    यह भी पढ़ें- इन 6 वजहों से रोज पीना चाहिए भिंडी का पानी, कंट्रोल रहती है डायबिटीज और तेजी से घटने लगता है वजन

    बेहतर होगा डाइजेशन

    अगर आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो अनार खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इसमें फाइबर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से आपका पाचन तंत्र बेहतर काम करता है और आपका पेट हल्का महसूस होता है।

    कैंसर से बचाव

    अनार में मौजूद पॉलीफेनॉल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करते हैं। ये फ्री रेडिकल्स ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं। अनार का सेवन प्रोस्टेट, ब्रेस्ट और कोलन कैंसर जैसी बीमारियों के खतरे को कम कर सकता है।

    एनर्जी लेवल बढ़ाए

    क्या आपको दिनभर थकान महसूस होती है? अगर हां, तो अपनी डाइट में अनार को जरूर शामिल कर सकते हैं। यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे आपको दिनभर एनर्जी और ताजगी महसूस होती है। जो लोग वर्कआउट या जिम करते हैं, उनके लिए अनार एक नेचुरल एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है।

    हर दिन एक अनार खाना चाहिए या नहीं?

    अगर आप हर दिन एक अनार खाते हैं, तो आपका दिल, दिमाग, त्वचा, पाचन तंत्र और इम्युनिटी सबकुछ मजबूत रहेगा। यह एक नेचुरल हेल्थ बूस्टर है, जो आपको फिट और हेल्दी बनाए रखेगा।

    यह भी पढ़ें- डाइट में फाइबर बढ़ाने के लिए खाएं ये फूड्स, मोटापा तो कम होगा ही; पेट भी रहेगा दुरुस्‍त

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।