Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज करेले का जूस पीने से किडनी पर क्या होगा असर? जवाब जानकर चौंक जाएंगे आप

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:46 PM (IST)

    ज्यादातर लोग डायबिटीज के लिए करेले के जूस को रामबाण मानते हैं लेकिन क्या यह हमारी किडनी के लिए भी उतना ही फायदेमंद है या इसके कुछ छिपे हुए नुकसान भी हैं (Is Karela Juice Safe For Kidneys)? अगर आप भी इसे लेकर कन्फ्यूज हैं तो आइए इस आर्टिकल में आपको इसका सही जवाब बताते हैं।

    Hero Image
    क्या रोजाना करेले का जूस पीने से किडनी को होता है फायदा? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। करेले का जूस सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। डायबिटीज के मरीजों से लेकर वजन कम करने वालों तक, हर कोई उंगलियों पर इसके फायदे गिन सकता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस जूस को हम इतना गुणकारी मानते हैं, वो हमारी किडनी पर कैसा असर डालता है? क्या ये हमारी किडनी को हेल्दी रखता है या कहीं धीरे-धीरे उसे नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा? आइए, विस्तार से जानते हैं इस आर्टिकल में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या किडनी के लिए फायदेमंद है करेले का जूस?

    करेले का जूस कई तरह से किडनी के लिए फायदेमंद हो सकता है।

    • डिटॉक्सिफिकेशन: करेले में पाए जाने वाले गुण शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं। यह ब्लड को साफ करता है, जिससे किडनी को कम काम करना पड़ता है।
    • डायबिटीज कंट्रोल: डायबिटीज के मरीजों में किडनी खराब होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। करेले का जूस ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे किडनी पर पड़ने वाला दबाव कम होता है।
    • पथरी में फायदेमंद: कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि करेला एक मूत्रवर्धक है, यानी यह पेशाब की मात्रा को बढ़ाता है। इससे किडनी स्टोन को बाहर निकालने में मदद मिल सकती है।

    ज्यादा पीने से हो सकते हैं ये नुकसान

    जहां करेले के कई फायदे हैं, वहीं इसका ज्यादा सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है, खासकर किडनी के लिए।

    • ऑक्सालेट: करेले में ऑक्सालेट नाम का एक तत्व होता है। जिन लोगों को किडनी स्टोन की समस्या हो या उनकी फैमिली हिस्ट्री हो, उन्हें इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। ज्यादा ऑक्सालेट किडनी में स्टोन बनने का खतरा बढ़ा सकता है।
    • किडनी पर दबाव: करेले का जूस ज्यादा मात्रा में पीने से लिवर और किडनी पर दबाव बढ़ सकता है, जिससे उन्हें अपनी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है। यह लंबे समय में इन अंगों को कमजोर कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- हाथ-पैरों में नजर आने वाले 5 लक्षण चीख-चीखकर बताते हैं खराब हो रही है क‍िडनी, न करें नजरअंदाज

    यह भी पढ़ें- बायोमार्कर्स से लगेगा क्रॉनिक किडनी डिजीज का अनुमान, पढ़ें क्या हैं इस बीमारी के लक्षण

    Disclaimer: करेले का जूस फायदेमंद है, लेकिन सही मात्रा में। अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह के बिना रोज इसका सेवन न करें। किसी भी आयुर्वेदिक या घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले उसकी सही जानकारी लेना बहुत जरूरी है।