Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Keto Diet प्लान और कैसे है ये सेहत के लिए इतना फायदेमंद

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 07:42 AM (IST)

    तेजी से बदलती लाइफस्टाइल का लोगों की सेहत पर गहरा असर पड़ता है। इसकी वजह से आजकल कई लोग मोटापे समेत विभिन्न समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में खुद को हेल्दी रखने के लिए लोग कई तरह डाइट फॉलो करते हैं। Keto Diet इन्हीं में से एक है जिसे इस समय कई लोग पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कीटो डाइट और इसके फायदे-

    Hero Image
    जानें क्या कीटो डाइट और इसके फायदे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान हमारे सेहत को खराब कर रहा है। ऐसे में बहुत सारे लोग है, स्वस्थ रहने के लिए बहुत सारी हेल्दी आदतों को अपना रहे हैं। जिम जाना, योगा करना, एक्सरसाइज, जॉगिंग, वॉकिंग, रनिंग, स्विमिंग, ध्यान आदि करने के साथ-साथ खानपान का भी ध्यान रख रहे हैं। अपनी जीवनशैली में बदलाव के साथ-साथ लोग अपनी डाइट प्लान में भी बदलाव कर रहे हैं। ऐसे ही डाइट प्लान में से एक डाइट प्लान है कीटो डाइट प्लान, जिसे आजकल बहुत सारे लोग फॉलो कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीटो डाइट प्लान पीसीओएस (पॉलिसिस्टिक ओवर सिंड्रोम) के लक्षणों को कम करने में बहुत हद तक कारगर है। पीसीओएस महिलाओं में होने वाला एक हार्मोनल डिसऑर्डर है, जो कई महिलाओ को प्रभावित करता है। इसी डिसऑर्डर से राहत पाने के लिए महिलाएं कीटो डाइट प्लान को फॉलो करती हैं। आइए जानते हैं क्या है कीटो डाइट और इसके फायदे

    यह भी पढ़ें- सांसों की बदबू से हो सकते हैं शर्मिंदगी का शिकार, इन उपायों से पाएं इससे छुटकारा

    आखिर क्या है कीटो डाइट

    वर्तमान में सर्वाधिक प्रचलित डाइट प्लान में से एक कीटो डाइट प्लान है। इसे किटोजेनिक डाइट प्लान भी कहा जाता है। बहुत सारे लोग वेट लॉस करने के लिए इस डाइट प्लान को फॉलो कर रहे हैं। इस डाइट प्लान में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम, प्रोटीन की मात्रा मध्यम और फैट से भरपूर फूड आइटम्स को खाया जाता है। एक तरह से ये एक हाई फैट डाइट है। आअए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-

    वेट लॉस में मददगार

    कीटो डाइट वेट लॉस करने में मदद करती है। ये डाइट प्लान मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है और भूख को कम करता है। इसमें आपको ऐसी चीजें खाने को दी जाती हैं, जो भूख को कम करती है और पेट भरा हुआ महसूस होता है, क्योंकि इसमें भूख को कम करने वाले हार्मोन को बढ़ावा दिया जाता है।

    दिल को बनाए सेहतमंद

    इस डाइट प्लान में एवोकाडो आदि को खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है और हमारे दिल को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इससे हमारे दिल का स्वास्थ सही रहता है और हम भी सेहतमंद रहते हैं।

    पिंपल्स की समस्या को दूर करे

    हमारे चेहरे पर होने वाले पिंपल्स बहुत सारे कारणों से होते हैं। कुछ लोगों को ये अनहेल्दी डाइट की वजह से तो कुछ को ब्लड शुगर लेवल मेंटेन न होने की वजह से होता है। ऐसे में अबतक बहुत सारे लोगों ने कीटो डाइट प्लान को फॉलो कर मुहांसे से छूटकारा पाया है।

    यह भी पढ़ें- गंभीर हो सकती है शरीर में Iron Deficiency, इन होम मेड ड्रिंक्स से करें इसकी कमी पूरी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner