Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Water Benefits: क्या है ब्लैक वॉटर जो इन दिनों तेजी से हो रहा लोकप्रिय, जानें इसके गजब के फायदे

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 08:56 AM (IST)

    Black Water Benefits इन दिनों सेहतमंद रहने के लिए लोग कई चीजें अपनाते हैं। हेल्दी डाइट से लेकर वर्कआउट तक स्वस्थ रहने के लिए लोग कई चीजें फॉलो करते हैं। इसी क्रम में इन दिनों कई लोगों के बीच ब्लैक वॉटर का चलन भी काफी बढ़ गया है। अगर आप अभी तक इस खास तरह के पानी से अनजान हैं तो आइए जानते हैं क्या ब्लैक वॉटर और इसके फायदे-

    Hero Image
    जानें क्या ब्लैक वॉटर और क्यों इसे पीना है फायदेमंद

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Black Water Benefits: सेहतमंद रहने के लिए लोग इन दिनों कई हेल्दी आदतें अपना रहे हैं। कुछ लोग यहां हेल्दी डाइट फॉलो कर रहे हैं, तो वहीं कुछ वर्कआउट आदि की मदद से खुद को फिट रख रहे हैं। इन सबके अलावा इन दिनों लोग पानी पीकर भी खुद हेल्दी बना रहे हैं। स्वस्थ रहने के लिए सही मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है। ऐसा ही एक पानी आजकल सेलिब्रिटीज के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है, जिसे ब्लैक वॉटर के नाम से जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पानी का नाम सुनने में भले ही थोड़ा अजीब है, लेकिन इसके फायदों की वजह से इसका चलन काफी बढ़ गया है। आए दिन सोशल मीडिया पर कई मशहूर और लोकप्रिय हस्तियां अक्सर अपने आहार और दिनचर्या के बारे में बात करती नजर हैं और इस दौरान सभी ने ब्लैक वॉटर में गहरी रुचि दिखाई है। आइए जानते हैं क्या है यह पानी और क्यों है यह फायदेमंद-

    क्या है ब्लैक वॉटर?

    आसान शब्दों में समझने की कोशिश करें, तो ब्लैक वॉटर कई पोषक तत्वों से भरपूर एक अल्कलाइन सॉल्युशन है। इसमें कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फुल्विक मिनरल जैसे कुछ सबसे जरूरी मिनरल शामिल हैं। आइए जानते हैं यह इतना लोकप्रिय क्यों है और इसके क्या फायदे हैं?

    यह भी पढ़ें- क्या आप भी रात में देर से खाते हैं खाना, तो एक्सपर्ट से जानें क्या है इसके गंभीर नुकसान

    क्यों लोकप्रिय है ब्लैक वॉटर

    इस खास तरह के पानी को पीने से सेहत को काफी सारे फायदे हैं। इसके मुख्य फायदे निम्न लिखित हैं-

    डिहाइड्रेशन से बचाए

    ब्लैक वॉटर की एक खासियत डिहाइड्रेशन से बचाना भी है। इसका अल्कलाइन नेचर हिडाईड्रेशन होने पर खून की चिपचिपाहट को कम करने की शक्ति रखता है। यह आमतौर पर व्यायाम के ठीक बाद होता है। यही कारण है कि हेवी वर्कआउट सेशन के तुरंत बाद रिकवरी के लिए इस पेय की सिफारिश की जाती है।

    गुड बैक्टीरिया बढ़ाए

    ब्लैक वॉटर नेचर में अल्कलाइन होता है, जो आपके पेट में अच्छे बैक्टीरिया के विकास में मदद करने में काफी प्रभावी है। अपने इसी गुण की वजह से यह पाचन और आंत दोनों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।

    शरीर को डिटॉक्स करे

    अल्कलाइन वॉटर गैस्ट्रिक एसिड के सीक्रिशन को भी नियंत्रित कर सकता है, जिसकी वजह से गॉल ब्लेडर के कार्य को सुविधाजनक बनाने और शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद मिल सकती है।

    एजिंग को रोके

    ब्लैक वॉटर में एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, जो उम्र बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं और एक बेहतरीन डिटॉक्स के रूप में कार्य करते हैं। यह पानी विषाक्त पदार्थों के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के शरीर के नुकसान को ठीक करता है और इसके बेहतर फंक्शन को बनाए रखने में मदद करता हैं।

    डायबिटीज में गुणकारी

    अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो ब्लैक वॉटर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह एचबीए1सी और ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए परेशानी की वजह बन सकता है मेनोपॉज, जानें इसके प्रभाव और बचने के तरीके

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik