Weight Loss Diet: क्या वजन घटाने के लिए रोटी छोड़ना जरूरी है ? जानें वेट लॉस डाइट में किन चीजों को करें शामिल
Weight Loss Diet आजकल बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण वजन बढ़ने की समस्या आम है। लेकिन लोग वजन कम करने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं। कुछ लोग तो मोटापा कम करने के लिए हेल्दी चीजें भी खाना छोड़ देते हैं। अगर आप बढ़ते वजन को कम करना चाहते हैं तो आपको संतुलित आहार लेने की जरूरत है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Weight Loss Diet: मोटापा आजकल एक आम समस्या है जिसके कारण कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मोटापा कम करने के लिए लोग जिम में घंटों पसीना बहते हैं। कुछ लोग डाइटिंग करते हैं। डाइटिंग करने वाले लोग सबसे पहले आपने खाने से कार्ब्स हटा देते हैं। रोटी में कार्ब्स मौजूद होता है, ऐसे में लोग मोटापा कम करने के लिए इसे खाना बंद कर देते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं और वजन घटाने के लिए रोटी खाना बंद कर दिया है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वेट लॉस करने के लिए रोटी छोड़ना जरूरी है या नहीं?
क्या वजन घटाने के लिए रोटी खाने से परहेज करना चाहिए?
आज कल लोग इंटरनेट पर देख कर मोटापा कम करने के लिए कई तरह की डाइट फॉलो करते हैं, भले ही इससे उन्हें फायदा हो या न हो। लोग इंटरनेट पर जो कुछ भी देखते हैं, उस पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं।
एक्सपर्ट की माने तो आपको अपनी डाइट में रोटी, ब्रेड और चावल सहित सभी चीजों को शामिल करना चाहिए। जब वजन घटाने की बात आती है तो संतुलित आहार लेना जरूरी है। अगर आपको मोटापा घटाना ही है, तो रोटी खाना बंद करना अच्छा ऑप्शन नहीं है। इसकी जगह आप रोटी की मात्रा कम कर सकते हैं।
वजन कम करने के लिए आपको संतुलित आहार लेना चाहिए। जिसमें दाल, चावल, रोटी सब्जी सभी शामिल हो। इसके अलावा आपको डाइट में प्रोटीन युक्त चीजें भी शामिल करना चाहिए और कार्ब्स को कम कर देना चाहिए।
डाइट में रोटी की जगह इन चीजों को कर सकते हैं शामिल
अगर आप रोटी नहीं खाना चाहते हैं, तो आप अपनी डाइट में चना आटा या सोया आटे की रोटियां शामिल कर सकते हैं। यह आपको आवश्यक कार्बोहाइड्रेट को कम किए बिना भरपूर न्यूट्रिएंट्स देगा। इसके अलावा आप बाजरा, ज्वार, रागी की रोटी भी बना कर खा सकते हैं। इससे आपके खाने का पोषण कम नहीं होगा।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।