Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Warrior-2 Pose Benefits: आसान दिखने वाला वीरभद्रासन-2 है बेहद फायदेमंद आसन, बस करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 04 May 2023 12:16 PM (IST)

    Warrior-2 Pose Benefits वीरभद्रासन-2 एक बेहद फायदेमंद आसन है जिसका अभ्यास सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिला सकता है लेकिन इसे करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।

    Hero Image
    Warrior-2 Pose Benefits: वीरभद्रासन-2 करने से सेहत को होने वाले फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Warrior-2 Pose Benefits: वीरभद्रासन-2 या वॉरियर पोज़ एक ऐसा आसन है जिसके रोजाना अभ्यास से आप कई सारे फायदे पा सकते हैं। शरीर की शक्ति बढ़ाने के साथ ही ये आसन स्थिरता और एकाग्रता भी बढ़ाता है। इस आसन को करने से अपर और लोअर बॉडी फ्लेक्सिबल भी बनती है। आइए जानते हैं और किन समस्याओं में फायदेमंद है इस आसन को करना, साथ ही सावधानियां। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरभद्रासन-2 को करने के फायदे

    1. वीरभद्रासन-2 पेट के अंगों को एक्टिव करता है जिससे पाचन क्रिया सुधरती है। यह आसन कार्पल टनल सिंड्रोम (carpal tunnel syndrome) की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka Singh (@ps_yogasana)

    2. वीरभद्रासन-2 शरीर को मजबूत बनाता है। वीरभद्रासन-2 करने पर बनने वाली मुद्रा से पैरों, गले और छाती में जो खिंचाव पैदा होता है उससे इन अंगों में होने वाले दर्द से छुटकारा मिलता है।

    3. वीरभद्रासन-2 दिमाग को भी हेल्दी रखता है। यह आसन स्मरण शक्ति को बढ़ाता है। यह आपके मन को शांत रखता है जिससे तनाव दूर होता है। नींद अच्छी आती है और मूड भी सही रहता है।

    वीरभद्रासन-2 करते वक्त बरतें ये सावधानियां

    - अगर आपकी रीढ़ की हड्डी में किसी तरह की कोई समस्या है तो इस आसन को करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

    - हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे लोगों को इस मुद्रा का अभ्यास करने से बचना चाहिए।

    - यह आसन प्रेग्नेंट लेडीज को दूसरी और तीसरी तिमाही में फायदा देती है, लेकिन फिर भी एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। 

    - अगर आप लूज मोशन से परेशान हैं, तो इस आसन को न ही करें।

    - गर्दन दर्द की समस्या होने पर भी इस आसन को करना अवॉयड करें। 

    - आपको घुटने की समस्या है या फिर गठिया की प्रॉब्लम है, तो आप इस आसन को ना करें।

    Pic credit- freepik