Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vitamin C Deficiency: शरीर में विटामिन-सी की कमी से नजर आते हैं ये लक्षण, समय रहते हो जाएं अलर्ट

    Vitamin C Deficiency सेहतमंद रहने के लिए शरीर को सभी पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इन्हीं जरूरी तत्वों में से एक है विटामिन-सी। यह सेहत के साथ स्किन के लिए भी काफी जरूरी होता है। शरीर में इसकी कमी से आप कई सेहत संबंध समस्याओं से घिर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं विटामिन-सी कमी को कैसे पहचानें।

    By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Tue, 29 Aug 2023 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Vitamin C Deficiency: शरीर में विटामिन-सी की कमी से नजर आते हैं ये लक्षण

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Vitamin C Deficiency: सभी पोषक तत्वों की तरह हमारे शरीर के लिए विटामिन-C भी जरूरी है। विटामिन- सी हमारी स्किन, मसूड़े, हड्डियों और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। शरीर में अगर विटामिन-C की कमी हो तो रूखी स्किन, बाल झड़ना, मसूड़ों से खून आना आदि कई समस्याएं होने लगती हैं। कई बार शरीर में विटामिन-सी की कमी हो जाती है और हमें पता नहीं चल पाता। कुछ ऐसे संकेत हैं, जो शरीर में विटामिन-सी की कमी को दर्शाते हैं। जिन्हें समय रहते पहचानना जरूरी है। तो आइए जानते हैं, शरीर में विटामिन-सी की कमी से क्या लक्षण नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनीमिया

    एनीमिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें खून की कमी होने लगती है। यह बीमारी शरीर में आयरन की कमी से होती है और आयरन को शरीर में अब्जॉर्ब करने के लिए विटामिन-सी की जरूरत होती है। अगर शरीर में विटामिन-सी की कमी हो जाए, तो एनीमिया हो सकता है जिससे थकान, त्वचा का पीला पड़ना और सांस लेने में तकलीफ होती है।

    थकान

    अगर पर्याप्त नींद और आराम करने के बाद भी आपको थकान और कमजोरी महसूस होती है, तो यह विटामिन-सी की कमी का संकेत हो सकता है। विटामिन-सी की कमी से शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होती है।

    जोड़ों में दर्द

    जोड़ों में दर्द अक्सर उन लोगों को होता है, जिनके शरीर में विटामिन-सी की कमी होती है। इससे निपटने के लिए विटामिन-सी युक्त फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए।

    मसूड़ों में सूजन

    मसूड़ों में सूजन, खून आना और स्कर्वी जैसी बीमारी शरीर में विटामिन-सी की कमी से होती है। दरअसल शरीर में विटामिन सी की कमी से कोलेजन की भी कमी होने लगती है, इसलिए ये समस्याएं होती हैं।

    घाव का जल्द नहीं भरना

    जिस व्यक्ति के शरीर में विटामिन-सी की कमी होती है, उसे अगर कोई घाव हो जाए, तो उसे भरने में काफी समय लगता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic Credit: Freepik