Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaping Side Effects: सिगरेट जितना ही खतरनाक है वेप का इस्तेमाल, 5 तरह से पहुंचाता है सेहत को नुकसान

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 05:44 PM (IST)

    Vaping Side Effects आपने कई बार सुना होगा कि सिगरेट की लत छोड़ने के लिए लोग वेपिंग का सहारा लेते हैं। हालांकि वेपिंग भी उतनी ही खतरनाक है जितनी सिगरेट। आइए जानें वेप इस्तेमाल करने से शरीर को क्या नुकसान होते हैं।

    Hero Image
    Vaping Side Effects: सिगरेट की तरह ही नुकसान करता है वेप

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Vaping Side Effects: शुरुआत में ऐसा माना गया था कि ई-सिगरेट्स या वेप आम सिगरेट के बेहतर विकल्प बन जाएंगे। आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो सिगरेट से होने वाले नुकसान को खत्म करने के लिए वेप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई रिसर्च से पता चलता है कि वेप करना एक सुरक्षित विकल्प नहीं है, बल्कि यह भी सेहत को उतना ही नुकसान पहुंचाता है, जितना की सिगरेट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में वेप जिस तरह से पॉपुलर हो रहे हैं, हमारे लिए इससे जुड़े खतरों के बारे में जानना भी जरूरी है। तो आइए जानें वेपिंग करने के 5 नुकसानों के बारे में।

    फेफड़ों को पहुंचता है नुकसान

    वेप का इस्तेमाल करने से केमिकल्स धुएं के जरिए फफड़ों तक पहुंच जाते हैं। जिससे फफड़ों में सूजन आ जाती है और फिर आगे चलकर नुकसान होना शुरू हो जाता है। इससे ब्रॉन्काइटिस, अस्थमा और सांस से जुड़े दूसरे तरह की जानलेवा दिक्कतें होना शुरू हो जाती हैं।

    कैंसर का खतरा

    आपकी डाइट, लाइफस्टाइल और आपके इलाके में प्रदूषण के स्तर के साथ वेप का उपयोग बीमारियों के खतरे को बढ़ा देता है। लंबे समय तक वेप का इस्तेमाल करने से शरीर में टॉक्सिक पदार्थ के साथ कई नुकसान करने वाले केमिकल्स जमा होने लगते हैं। वेपिंग की आदत मुंह के कैंसर, जबान के कैंसर या फिर गले के कैंसर का खतरा बढ़ाती है।

    निकोटीन की लत

    लगभग सभी तरह के वेप में निकोटीन जरूर मौजूद होता है, जिसकी लत लग जाती है और इससे दिल के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। रोज अगर वेप का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको लत लग सकती है। निकोटीन की लत सेहत के लिए ठीक साबित नहीं होती।

    पॉपकॉर्न लंग डिज़ीज़

    डायसेटाइल पदार्थ, जो कुछ वेप में मौजूद होता है, फेफड़े की एक दुर्लभ स्थिति से जुड़ा हुआ है, जिसे पॉपकॉर्न फेफड़े की बीमारी के रूप में जाना जाता है। इसमें सांस लेने में दिक्कत, घरघराहट और चीने में जकड़न जैसा महसूस होता है। अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए, तो यह लक्षण खराब होते चले जाते हैं।

    कार्डियोवेस्कुलर स्वास्थ्य को नुकसान

    कई रिसर्च की परिणामों ने चिंता जताई है कि वेपिंग से दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा भी बढ़ता है। रोज वेपिंग करने से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हाइपरटेंशन जैसी दिक्कतें बढ़ती हैं। वेप का इस्तेमाल शरीर में ब्लड प्रेशर के स्तर को भी बढ़ाता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik