Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urine Odor Problem: इन परेशानियों की ओर इशारा करती है यूरिन से आने वाली बदबू

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 11:20 AM (IST)

    Urine Odor Problem यूरिन करते वक्त आती है बहुत ज्यादा बदबू तो इसे बिल्कुल न करें इग्नोर क्योंकि ये इशारा है कई गंभीर समस्याओं की ओर। समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर जांच और इलाज है जरूरी वरना हो सकती है प्रॉब्लम।

    Hero Image
    Urine Odor Problem: इन परेशानियों की ओर इशारा करती है यूरिन से आने वाली बदबू

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Urine Odor Problem: पेशाब में कभी-कभार बदबू की समस्या नॉर्मल है लेकिन अगर यह लगातार बनी रहे तो इसे इग्नोर करने की गलती पड़ सकती है सेहत पर भारी। यूरिन से तेज बदबू आना कई गंभीर बीमारियों की ओर इशारा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब शरीर में पानी की मात्रा कम होती है और अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा ज्यादा होती है तो पेशाब से बदबू आने की समस्या होती है। इसके अलावा कुछ दवाइयों के सेवन से भी यह समस्या देखने को मिल सकती है। तो जानते हैं किन सीरियस प्रॉब्लम की ओर इशारा है यूरिन से बदबू आना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिहाइड्रेशन

    डिहाइड्रेशन की वजह से यूरिन से बदबू आ सकती है। जब आप पानी कम पीते हैं या फिर दस्‍त और उल्टी की वजह से शरीर का सारा पानी निकल जाता है। तो यूरिन से बदबू आती है। साथ ही इसका रंग भी गहरा पीला होता है। डिहाइड्रेशन की वजह से सिरदर्द की प्रॉब्लम बढ़ सकती है। लेकिन इस समस्या को आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर दूर कर सकते हैं।

    डायबिटीज

    डायबिटीज बहुत ही गंभीर बीमारी है। जिसे कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है। जब शुगर बढ़ जाता है, तो यूरिन से बहुत तेज बदबू आने लगती है। तो इस पर नजर रखें वरना ये बहुत गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। 

    यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)

    UTI यानी कि यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो खासतौर से महिलाओं में देखने को मिलता है। इसकी वजह से भी यूरिन में बहुत तेज बदबू आती है। यूटीआई होने पर यूरिन से अमोनिया की तरह बदबू आती है।

    लिवर से संबंधित दिक्कतें

    इन सबके अलावा लिवर से जुड़ी किसी परेशानी में भी पेशाब से बदबू आती है। लिवर शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है और जब ये नहीं कर पाता तो इसका मतलब लिवर अपना काम सही तरीके से नहीं कर पा रहा है। जिसके चलते यूरिन से बदबू तो आती ही है साथ ही इसका रंग भी गहरा पीला होता है। 

    किडनी डिजीज

    किडनी प्रॉब्लम के चलते भी यूरिन से बदबू की प्रॉब्लम हो सकती है। किडनी जब सही तरीके से काम नहीं करती तो यूरिन में बै‍क्‍टीरिया और प्रोटीन का लेवल बढ़ने लगता है। जिसकी वजह से पेशाब से बदबू आती है।

    Pic credit- freepik