Covid vs Normal fever: इन 5 लक्षणों के आधार पर समझें नॉर्मल और कोरोना वायरस बुखार में अंतर
Covid vs Normal fever कोरोना वायरस और फ्लू दोनों के ज्यादातर लक्षण समान होते हैं इसलिए सर्दी जुकाम होने पर आजकल तुरंत लोग घबरा जाते हैं तो आज हम इन दोनों के ही बीच का अंतर जानेंगे जिसके बाद जरूरी जांच और एतिहात फ़ॉलो कर सकें।

सावधानी ही इस वक्त कोरोना महामारी से बचने का सबसे कारगर उपाय है। सावधानियों के बारे में आप भली-भांति जानते ही होंगे फिर भी एक बारगी बता देना बेहतर रहेगा। हाथ धोना, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। अगर आप इतना करने के बाद भी जुकाम, खांसी की चपेट में आ जाते हैं तो जरूरी नहीं कि ये कोरोना के ही लक्षण हों। ये नॉर्मल फ्लू के लक्षण भी हो सकते हैं। तो आज हम जानेंगे नॉर्मल फीवर और कोरोना वायरस के चलते होने वाले फीवर के बीच का अंतर, जिसे जानने के बाद ही आप जरूरी जांच और इलाज की ओर बढ़ें।
1. कोरोना वायरस का संक्रमण होने के बाद सांस लेने में भी तकलीफ होती है लेकिन फ्लू में ऐसा नहीं होता है।
2. कोरोना वायरस होने पर गंध और स्वाद का एहसास नहीं होता जबकि फ्लू में गंध की भले ही प्रॉब्लम हो लेकिन स्वाद जाने की समस्या शायद ही होती है।
3. कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को सिरदर्द की समस्या नहीं होती, लेकिन फ्लू में सिरदर्द की समस्या आम होती है।
4. कोरोना पीड़ितों में बीमार और उल्टी वाली फिलिंग आती रहती है लेकिन फ्लू में ऐसा कम ही देखने को मिलता है।
दोनों के सामान्य लक्षण
- सीने में दर्द
- गले में खराश
- नाक बहना
- बुखार
- थकान का एहसास
कोरोना वायरस और बुखार
कोरोना में बुखार आना नॉर्मल लक्षण है लेकिन हर एक मरीज को में यह लक्षण दिखें ऐसा जरूरी नहीं। लेकिन अगर व्यक्ति को 100 डिग्री से ऊपर का बुखार है तो डॉक्टर से संपर्क करें और घर से बाहर निकलना अवॉयड करें। डॉक्टर की सलाह के बाद भी जांच करानी चाहिए।
क्या करने से मिलेगा आराम
1. दिन में दो से तीन बार अदरक, काली मिर्च, लौंग, दालचीनी वाली चाय पीएं।
2. चाय नहीं पीना चाहते तो अदरक, तुलसी, काली मिर्च, लौंग, दालचीनी, नमक, अजवाइन डालकर काढ़ा तैयार पीने से भी लाभ मिलता है।
3. दिन में दो से तीन बार भाप लेना फायदेमंद होता है।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।