रोजाना एक महीने तक खाकर देखें दूध में भीगे 2 अंजीर, सेहत से जुड़ी 5 परेशानियां हो जाएंगी दूर
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्याल रखने के लिए लोग क्या-कुछ नहीं करते हैं। कभी कोई सुबह उठकर खाली पेट कुछ खाने की सलाह देता है तो कोई सोने से पहले कुछ खास चीजों का सेवन करता है। ऐसे में यहां हम आपको रोजाना दूध में भीगे 2 अंजीर खाने के फायदे गिनाने जा रहे हैं जो सेहत में चार-चांद लगाने के लिए काफी है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कमजोर हड्डियां, कब्ज की परेशानी या फिर थोड़ी-सी मेहनत कर लेने से शरीर में थकान महसूस होने लगती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, यहां हम आपको बताएंगे दूध में भीगे अंजीर खाने के कुछ ऐसे गजब फायदे (Figs Soaked in Milk Benefits), जिन्हें जानकर आप इन्हें अपनी डाइट में शामिल करने में बिल्कुल भी देरी नहीं करेंगे।
जी हां, फाइबर का शानदार सोर्स होने के साथ-साथ अंजीर मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे मिनरल्स का भी अच्छा खजाना होता है। आइए जानें रोजाना दूध में इन्हें भिगोकर खाने से कौन-सी 5 परेशानियां दूर हो सकती हैं।
हार्ट को रखे हेल्दी
अंजीर में पोटैशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को काबू करने में मदद करता है। इसके अलावा, अंजीर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हार्ट को हेल्दी रखने और दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करते हैं। दूध के साथ इसका सेवन हार्ट हेल्थ के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
एनर्जी बढ़ाने में मददगार
दूध और अंजीर दोनों ही एनर्जी के अच्छे सोर्स हैं। अंजीर में नेचुरल शुगर होती है जो शरीर को तुरंत एनर्जी देती है, जबकि दूध में मौजूद प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व ऊर्जा को बनाए रखने में मदद करते हैं। रोजाना दूध में 2 अंजीर भिगोकर खाते हैं, तो आप न सिर्फ दिनभर एनर्जेटिक महसूस करेंगे, बल्कि रोजमर्रा के कामों में थकान भी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- रोज रात को सोने से पहले पीना शुरू कर दें अंजीर वाला दूध, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप
कब्ज से दिलाए छुटकारा
अंजीर फाइबर का एक शानदार सोर्स है और जब इसे दूध में भिगोया जाता है तो यह और भी नरम हो जाता है, जिससे यह पाचन तंत्र के लिए गुणकारी साबित होता है। रोजाना दूध में भीगे अंजीर खाते हैं, तो इससे मल त्यागना आसान होता है और कब्ज की समस्या से राहत मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह गट को हेल्दी रखने में भी आपकी काफी मदद कर सकता है।
दूर होगी खून की कमी
अंजीर आयरन का एक शानदार सोर्स है। यही वजह है कि यह बॉडी में रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में बड़ा रोल प्ले कर सकता है। दूध के साथ अंजीर खाने से न सिर्फ शरीर में आयरन की कमी दूर होती है, बल्कि इससे पैदा होने वाली परेशानियों से भी बचाव हो जाता है। प्रेग्नेंट महिलाएं भी डॉक्टर की सलाह से इसे अपनी डाइट का हिस्सा बना सकती हैं।
हड्डियों को बनाएं स्ट्रॉन्ग
कैल्शियम का भंडार होने के कारण अंजीर हड्डियों को मजबूत बनाने में भी बड़ा रोल प्ले करता है। इसमें मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को आसान बनाते हैं, जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रोजाना दूध में भीगे 2 अंजीर खाते हैं, तो इससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों का खतरा भी कम हो सकता है।
यह भी पढ़ें- बादाम छिलके के साथ खाएं या बिना छिलके के? यहां जानिए इसे खाने का सही तरीका और फायदे
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।