Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलोवेरा लगाने से ज्यादा खाने के हैं फायदे, इन 4 बड़ी समस्याओं से मिलेगा बहुत जल्दी छुटकारा

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 02:55 PM (IST)

    एलोवेरा एक गुणकारी पौधा है। इसका सेवन करने से सेहत को काफी लाभ Aloe Vera health benefits पहुंचते हैं। एलोवेरा में एंटी-डायबेटिक गुण होते हैं जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। बता दें कि अगर आप एलोवेरा को काटकर उसे थोड़ा खाने की आदत डाल लें तो यह आपकी शुगर कंट्रोल करने में मदद करती है।

    Hero Image
    एलोवेरा स्किन एलर्जी को भी दूर करता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। एलोवेरा का ज्यादातर इस्तेमाल ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के तौर पर ही किया जाता है। लेकिन इसको खाने के भी कई फायदे हैं। हालांकि लोग इसको चेहरे पर लगाने के ही फायदों के बारे में जानते हैं। लेकिन आज हम आपको एलोवेरा के खाने के फायदे के बारे में बता रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलोवेरा एक प्राकृतिक और आयुर्वेदिक पौधा है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। एलोवेरा का जेल या रस कई समस्याओं के लिए उपयोगी होता है, लेकिन एलोवेरा का सेवन करने से भी कई फायदे होते हैं।

    यह भी पढ़ें : कलौंजी तेल के फायदे कर देंगे हैरान, अस्थमा के मरीजों के लिए रामबाण- इस तरह करें प्रयोग

    1. शुगर कंट्रोल करने में मदद 

    एलोवेरा का सेवन करने से मधुमेह के खतरे को कम किया जा सकता है। एलोवेरा में एंटी-डायबेटिक गुण होते हैं जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। अगर आप एलोवेरा को काटकर उसे थोड़ा खाने की आदत डाल लें तो यह आपकी शुगर कंट्रोल करने में मदद करती है। 

    2. पेट की गर्मी को करता है खत्म

    पेट में जब एसिड बनने लगता है तो पेट में गर्मी बढ़ जाती है। इस वजह से कई बार चेहरे पर दाग धब्बे और मुंह में छाले तक हो जाते हैं। इस पेट की गर्मी को कम करने के लिए आप एलोवेरा का सेवन कर सकते हैं। एलोवेरा का सेवन करने से आपकी पेट की गर्मी दूर होती है। 

    3. वजन कम करने में मदद 

    अगर आपको भी मोटापे की समस्या से परेशानी होने लगी है तो एलोवेरा आपके लिए काफी बेहतरीन नुस्खा है। इसका सेवन करने से वजन कम करने में काफी मदद मिलती है। एलोवेरा में फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो वजन कम करने में काफी मदद करते हैं।

    4. स्किन प्रॉब्लम के लिए तो रामबाण

    स्किन की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए एलोवेरा सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन को स्वस्थ बनाने में काफी मदद करते हैं। बता दें कि एलोवेरा का सेवन करने से हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो दिल को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें : स‍िर्फ खूबसूरती ही नहीं, सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ाता है Makeup, लड़क‍ियां जान लें ये जरूरी बातें