Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर बॉडी को सही शेप देने के लिए 'पूर्वोत्तानासन' का रोज़ाना करें अभ्यास, मिलते हैं और भी दूसरे लाभ

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 21 Sep 2021 10:48 AM (IST)

    रिवर्स प्लैंक के नाम से भी पूर्वोत्तानासन को जानते हैं। जो योग शुरू करने वालों के लिए बहुत ही बेहतरीन आसन है। जो कूल्हे पैरों से लेकर पीठ हाथ तक को एक अच्छा शेप देता है। जानें इसे करने का तरीका और सावधानियां।

    Hero Image
    पूर्वोत्तानासन का अभ्यास करती हुई एक महिला

    हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक आसन करते हुए वीडियो पोस्ट किया है जो देखने में आपको भले ही आसान लगता हो लेकिन इस आसन के नियमित अभ्यास से आप अपने अपर बॉडी को अच्छा शेप दे सकते हैं। कई लोगों को ऐसा लगता है कि कठिन आसनों से ही शरीर को फायदे मिलते हैं जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप योग शुरू करने की सोच रहे हैं तो ऐसे ही आसनों से शुरुआत करना चाहिए। इस आसन को पूर्वोत्तानासन, रिवर्स प्लैंक (Reverse Plank) के नाम से भी जाना जाता है। तो आइए जानते हैं इस आसन को करने के शरीर को कौन-कौन से फायदे होते हैं।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तानासन करने के फायदे

    1. हाथ, कंधे, पीठ और कलाइयां मजबूत होते हैं उनमें खिंचाव होता है अगर दर्द या तकलीफ है तो राहत मिलती है। 

    2. पैर और हिप्स की भी अच्छी एक्सरसाइज़ होती है जिससे फैट कम होने के साथ वो टोन्ड भी होते हैं।

    3. पेट पर खिंचाव आता है जिससे अंदरूनी अंगों की अच्छी मसाज होती है।

    4. थायरॉयड ग्रंथि को एक्टिव करता है।

    आसन करने की विधि

    - पैरों को सामने की ओर सीधा फैलाते हुए बैठ जाएं।

    - हथेलियों को पीछे कंधों के पास टिकाएं। 

    - अब अपने हाथों से बॉडी को पुश करते हुए ऊपर की तरफ उठाएं। 

    - घुटनों को मोड़कर न रखें बल्कि इसे सीधा करने की कोशिश करें। 

    - पैर के पंजों को मैट पर फ्लैट कर दें।

    - सिर को पीछे की ओर जाने दें।

    - इस आसन में सांस धीरे-धीरे लेते और छोड़ते रहें।

    - अपनी क्षमतानुसार बॉडी को ऊपर होल्ड करके रखें।

    - वापस आते वक्त सबसे पहले कूल्हों को मैट पर रखें फिर हाथों को सही करें।

    सावधानियां

    - हाथ, कलाई या पीठ में चोट लगी तो इस आसन को न करें और अगर चोट हल्की है तो सावधानीपूर्वक करें।

    - बहुत ज्यादा जोर न लगाएं। शुरुआत में बॉडी की क्षमतानुसार ही करें।

     

    Pic credit- ps_yogasana/Instagram