Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना इतनी मात्रा में सेवन करें इलायची

    एक शोध में इलायची पर गहन अध्ययन किया गया है। इस शोध में खुलासा हुआ है कि इलायची डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। इस शोध में टाइप 2 डायबिटीज के 80 मरीजों को शामिल किया गया था।

    By Umanath SinghEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2021 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    इलायची का इस्तेमाल जायके के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो लंबे समय तक रक्त में शुगर शर्करा स्तर के बढ़ने से होती है। इस स्थिति में अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन निकलना भी बंद हो जाता है अथवा कम निकलता है। इस बीमारी में कार्बोहाइड्रेट खाद्य पदार्थों के सेवन से प्राप्त होने वाला ग्लूकोज ऊर्जा में तब्दील नहीं होता है, बल्कि रक्त में ही रहता है। इससे व्यक्ति को ऊर्जा की प्राप्ति नहीं हो पाती है जो व्यक्ति के दैनिक कार्य हेतु बहुत जरूरी है। इस बीमारी में शर्करा स्तर को संतुलित करने के लिए चीनी खाने की मनाही होती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्लड शुगर कंट्रोल करना आसान नहीं होता है। इसके लिए डायबिटीज के मरीजों को सेहत पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और ब्लड शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो इसके लिए इलायची का सेवन कर सकते हैं। कई शोध के परिणाम से पता चला है कि इलायची ब्लड शुगर कंट्रोल करने में सक्षम है। अगर आपको पता नहीं है, तो आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     शोध क्या कहती है

     इलायची का इस्तेमाल जायके के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए लाभदायक होते हैं।  इसके सेवन से कब्ज, रक्तचाप, डायबिटीज आदि बीमारियों में आराम मिलता है। ncbi.nlm.nih.gov पर छपी एक शोध में इलायची पर गहन अध्ययन किया गया है। इस शोध में खुलासा हुआ है कि इलायची डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। इस शोध में टाइप 2 डायबिटीज के 80 मरीजों को शामिल किया गया था। इन लोगों को दस हफ्ते तक रोजाना खाना खाने के बाद 3 ग्राम इलायची खाने की सलाह दी गई। इस शोध से पता चला कि इलायची ब्लड शुगर स्तर को कम करने में कारगर है। इसके लिए डायबिटीज के मरीज रोजाना खाना खाने के बाद कम से कम 3 ग्राम इलायची का सेवन जरूर करें। इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है।

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।