Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Gain Tips: ओवरईटिंग करके नहीं, बल्कि इन हेल्दी तरीकों से बढ़ाएं वजन और रहें बीमारियों से दूर

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:07 AM (IST)

    वजन घटाना जितना मुश्किल होता है उतना ही मुश्किल वजन बढ़ाना भी। वजन घटाने के लिए जहां लोग डाइटिंग को आसान तरीका समझते हैं वैसे ही वजन बढ़ाने के लिए ओवरइटिंग करते हैं। नो डाउट ओवरइटिंग वजन बढ़ाने में मदद कर सकती है लेकिन ये वेट गेन करने का बिल्कुल भी हेल्दी तरीका नहीं। आइए जानते हैं वजन बढ़ाने के आसान और हेल्दी तरीके।

    Hero Image
    Weight Gain Tips: वजन बढ़ाने में मददगार हैं ये टिप्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Weight Gain Tips: वजन बढ़ाने के लिए अगर आपको ओवरइटिंग आसान तरीका लगता है, तो बता दें कि बहुत ही अनहेल्दी तरीका है। मतलब आप बेशक वजन तो बढ़ा लेंगे, लेकिन कई सारी बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं। एक बार में बहुत सारा खाना खा लेने से डाइजेस्टिव सिस्टम पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है जिस वजह से अपच, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं और फिर इससे अगला मील स्किप करना पड़ सकता है। साथ ही जब खाना सही तरीके से नहीं पचता, तो ये अंदर ही सड़ने लगता है जो शरीर में अलग रोगों की वजह बन सकता है, तो अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं और किसी तरह की बीमारियों का शिकार नहीं होना चाहते, तो बहुत जरूरी है वेट गेन के हेल्दी ऑप्शन्स के बारे में जानना। जिससे बारे में आज हम इस लेख में जानेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन बढ़ाने के हेल्दी तरीके 

    1. हाई प्रोटीन डाइट लें

    वजन बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में प्रोटीन से भरपूर चीज़ों को शामिल करें। इससे मसल्स गेन में मदद मिलती है। अंडे, दालें, काबुली चने, राजमा, छोले, लोबिया, मछली, दही, हरी मूंग में अच्छी-खासी मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है। 

    2. कैलोरी की मात्रा बढ़ाएं

    वजन बढ़ाने के लिए प्रोटीन के अलावा डाइट में कैलोरी की भी मात्रा बढ़ाएं। इसके लिए ब्रेड, चावल, आलू, शकरकंद, फुल क्रीम मिल्क होने चाहिए आपके खानपान का जरूरी हिस्सा। इसके अलावा दही, पनीर, सूजी, गुड़, चॉकलेट भी इसके अच्छे ऑप्शन्स होते हैं।

    3. छोटे-छोटे मील्स लें

    एक ही बार में ज्यादा खा लेना हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता। सही तरीका है छोटे-छोटे मील्स लें भले ही दिन में चार से पांच बार खाना पड़े। इससे आपके खानपान में वैराइटी रहेगी। ब्रेकफास्ट और लंच के बीच में एक छोटा मील लें वहीं स्नैक्स और डिनर के बीच में कुछ हल्का-फुल्का खा सकते हैं। इससे एनर्जी भी मिलती है और वजन भी बढ़ता है।

    4. हेल्दी फैट्स का करें सेवन

    वजन बढ़ाने के लिए बर्गर, पिज्जा जैसे ऑप्शन्स मदद तो कर सकते हैं, लेकिन ये डायबिटीज़, बैड कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं भी बढ़ा सकते हैं। बेहतर होगा आप डाइट में हेल्दी फैट्स वाली चीज़ें शामिल करें। इसके लिए मूंगफली, तिल, बादाम, अखरोट, पिस्ता, सूरजमुखी के बीज, अलसी के बीज, खरबूजे के बीज बेस्ट होते हैं। खाना पकाने के लिए सरसों, जैतून, सूरजमुखी, घी या नारियल का तेल इस्तेमाल करें।

    5. डाइट में फल व सब्जियां करें शामिल

    वजन बढ़ाने के लिए फलों का खासतौर से सेवन करें। केला, आम, चीकू, लीची, अंगूर, शरीफा, खजूर जैसे फल हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाने में मदद करते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः- तेजी से घटाना चाहते हैं वजन, तो डाइट में शामिल करें ये फूड कॉम्बिनेशन

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner