Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द‍िमाग को कंप्‍यूटर की तरह तेज कर देती हैं ये आदतें, मरते दम तक हेल्‍दी रहता है ब्रेन

    दिमाग को हेल्‍दी (Brain Boosting Habits) और तेज बनाए रखने से हमें सफलता हाथ लगती है। इन आदतों को अपनाकर न केवल आपका दिमाग तेज बनेगा बल्कि आपकी मेमोरी भी बूस्‍ट होगी। स्वस्थ दिमाग (Healthy Habits For A Strong Brain) ही स्वस्थ जीवन और सफलता की नींव है। आप कुछ आदतों को अपनाकर ही अपने द‍िमाग को हेल्‍दी बना सकते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 09 Dec 2024 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रेन को हेल्‍दी रखती हैं ये आदतें।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। द‍ि‍माग हमारे शरीर का सबसे जरूरी ह‍िस्‍सा होता है। पूरे शरीर का कंट्रोल दि‍माग के ही पास रहता है। ज‍िन लोगों का द‍िमाग हेल्‍दी होता है वहीं आगे चलकर सफलता की ऊंचाइयों को चूमते हैं। चाहे कोई क‍िसी बड़ी कंपनी का म‍ाल‍िक हो या कोई वैज्ञान‍िक, वे अपने दिमाग को स्वस्थ रखने के ल‍िए कुछ हेल्‍दी आदतों को अपनाते हैं। इससे उनका द‍िमाग मरते दम तक हेल्‍दी रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं जो आपके द‍िमाग को हेल्‍दी (Healthy Habits For A Strong Brain) रखने में मदद करेंगे। इससे आपकी मेमोरी पावर भी बूस्‍ट होगी। इसके साथ ही आप एक सफल व्‍यक्‍ति‍ बन पाएंगे। आइए जानते हैं वि‍स्तार से-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉज‍िट‍िव सोच रखें

    द‍िमाग को हेल्‍दी रखने के लि‍ए जरूरी है क‍ि आप अपनी सोच को पॉज‍िट‍िव रखें। इससे आप हर वो मुकाम हासि‍ल कर पाएंगे ज‍िसकी आपको चाहत होगी। इसके साथ ही सकारात्‍मक सोच आपको टेंशन फ्री भी रखेगी। इससे आप खुश रहेंगे। ध्‍यान रखें एक सुखी इंसान ही हर मुश्किलों का समाधान हंसते-हंसते कर लेता है।

    व्‍यायाम करना

    द‍िमाग को हेल्‍दी रखने का सबसे अच्‍छा तरीका है क‍ि आप व्‍यायाम को अपने रूटीन का ह‍िस्‍सा बना लें। ये शरीर के साथ-साथ द‍िमाग की सेहत को भी दुरुस्‍त रखता है। इससे दि‍माग में ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छे से होता है। फोकस करने में मदद मि‍लती है। साथ ही ये आपके मेमोरी को भी बूस्‍ट करने का काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Workouts for Brain: बॉडी के साथ माइंड को भी हेल्दी रखती हैं ये एक्सरसाइजेस

    अच्‍छी नींद लेना

    जब हम अच्‍छी नींद लेते हैं तो हमारा द‍िमाग सही ढंग से काम कर पाता है। इसील‍िए हमें सात से आठ घंटे की नींद लेने की सलाह दी जाती है। जब हम ठीक तरह से नींद नहीं लेते हैं ताे स्‍ट्रेस, ड‍िप्रेशन की समस्‍या बढ़ने लगती है। क‍िसी काम में मन नहीं लगता है। अगर आपको सफल बनना है तो आपको अच्‍छी नींद लेनी ही होगी।

    हेल्दी डाइट

    सफल लोग अपनी डाइट में हमेशा हेल्‍दी चीजों को ही शाम‍िल करते हैं जो पोषक तत्‍वों से भरपूर होती हैं। हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स उनके दिमाग को तेज और स्वस्थ रखते हैं। आपको भी तला भुना छोड़कर हेल्‍दी डाइट रूटीन को फॉलो करना चाह‍िए।

    मेडिटेशन करना

    मेड‍िटेशन दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे द‍िमाग को शांत रखने में मदद म‍िलती है। सफल लोग रोजाना ध्यान करने की आदत डालते हैं। ज‍िससे उनका फोकस भी बढ़ता है। मेड‍िटेशन स्‍ट्रेस को भी कम करने में मददगार है। आप चाहें तो मेड‍िटेशन करते समय लाइट म्‍यूज‍िक भी लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Memory Booster हैं ये Brain Exercises, भुलक्‍कड़ भी याद रखेंगे सारी बातें, काम पर बढ़ेगा फोकस