Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर रूप ले सकती है Fatty Liver की समस्या, 3 टेस्ट की मदद से करें समय रहते इसकी पहचान

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:57 AM (IST)

    इन दिनों लोगों की बदलती लाइफस्टाइल उन्हें कई समस्याओं का शिकार बना रही है। Fatty Liver इन्हीं समस्याओं में से एक है जिससे आजकल कई लोग परेशान हैं। लिवर हमारे अंगों में से एक है जो शरीर के कई जरूरी कामों के लिए आवश्यक माना गया है। हालांकि फैटी लिवर की समस्या इसे बीमार बना सकती है। ऐसे में समय रहते इसकी पहचान करना बेहद जरूरी है।

    Hero Image
    इन 3 टेस्ट से करें फैटी लिवर की पहचान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लिवर (Liver) हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है, जिसमें आमतौर पर कुछ फैट मौजूद होते ही हैं, लेकिन जब शरीर में इस फैट की मात्रा लिवर के वजन के 10% तक पहुंच जाए, तो इसे फैटी लिवर (Fatty Liver) माना जाता है। फैटी लिवर शराब के कारण भी हो सकता है, जिसे अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (AFLD) कहते हैं और कई लोगों को यह बिना शराब पिए भी हो सकता है, जिसे नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लक्षण आमतौर पर बहुत प्रभावी रूप से दिखते नहीं हैं। स्किन का पीला पड़ना, थकान, पेट दर्द, वजन घटना या बढ़ना कुछ ऐसे मामूली लक्षण हैं, जो आमतौर पर किसी को समझ नहीं आते हैं कि ये असल में फैटी लिवर के लक्षण भी हो सकते हैं। इससे लापरवाही हो सकती है और बीमारी गंभीर हो सकती है, जिससे इलाज में देरी की संभावना बनी रहती है। इसलिए इसे एक साइलेंट डिजीज भी माना जाता है। ऐसे में इसके गंभीर परिणाम से बचने के लिए समय रहते इसकी स्क्रीनिंग बेहद जरूरी होती है। आज इस आर्टिकल में फैटी लिवर का पता लगाने के लिए कुछ जरूरी टेस्ट के बारे में-

    यह भी पढ़ें-  सावधान! AC की ठंडी हवा में आप भी सोते हैं चैन की नींद, तो कई बीमारियों का शिकार बना रही है आपकी आदत

    फैटी लिवर की स्क्रीनिंग

    आमतौर पर बिना किसी खास लक्षण के NAFLD को पहचानना मुश्किल होता है, लेकिन आम रूटीन वाले ब्लड टेस्ट में कुछ टेस्ट ऐसे किए जा सकते हैं, जिससे बीमारी का अंदाजा लगाया जा सके।

    फैटी लिवर के लिए कराएं ये टेस्ट-

    • लिवर फंक्शन टेस्ट– इससे लिवर में मौजूद इंफ्लेमेशन और संक्रमण का पता चलता है।
    • अल्ट्रासाउंड या सीटी स्कैन या एमआरआई- इससे शरीर के अंदर मौजूद लिवर की रूपरेखा और बनावट को देखा जा सकता है। ये लिवर फाइब्रोसिस को दिखा देता है।
    • लिवर बायोप्सी- अगर ब्लड टेस्ट और इमेजिंग टेस्ट से बीमारी का पता नहीं किया जा सकता है, तो डॉक्टर लिवर बायोप्सी की सलाह दे सकते हैं। इसमें लिवर तक एक सुई डाली जाती है और फिर लिवर टिश्यू निकाल कर उसका टेस्ट किया जाता है। इससे बीमारी का स्पष्ट रूप से पता चलता है।

    फैटी लिवर से कैसे बचे

    सामान्य फैटी लिवर को स्वस्थ जीवनशैली और पौष्टिक आहार से सुधारा जा सकता है। साथ ही निम्न बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है-

    • हेल्दी डाइट फॉलो करें।
    • वजन नियंत्रित रखना बहुत जरूरी है।
    • नियमित रूप से एक्सरसाइज और वर्कआउट करें।
    • कम तेल मसाला फ्राइड, पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड से परहेज करें।
    • स्क्रीनिंग के बाद फैटी लिवर का पता चलने पर डॉक्टर के निर्देशानुसार खानपान और दवाइयों का सख्त रूप से पालन करें।

    यह भी पढ़ें- यूट्रस कैंसर और पेल्विक में होने वाले भयंकर दर्द का सेफ ऑप्शन है Hysterectomy