Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Paneer For Weight Loss: वेट लॉस के लिए प्लान कर रहे हैं डाइट, तो पनीर कर सकता है आपकी मदद

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 11:35 AM (IST)

    Paneer For Weight Loss वजन कम करने का मतलब खाना छोड़ना नहीं होता। हालांकि कुछ लोग यह गलती कर बैठते हैं और वेट लॉस के लिए कम खाते हैं। ऐसे में डाइट में पनीर शामिल करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पनीर आपको हेल्दी तरीके से वजन कम करने में मदद कर सकता है। इस आर्टिकल में हम यही जानने की कोशिश करेंगे।

    Hero Image
    पनीर कर सकता है वजन कम करने में आपकी मदद

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Paneer For Weight Loss: वेट लॉस जर्नी में डाइट बहुत अहम भूमिका निभाती है। वजन घटने के बाद भी कमजोरी न आए और शरीर में किसी तरह की कोई डेफिशिएंसी न हो इसके लिए बहुत सोच समझकर डाइट प्लान करने की जरूरत होती है। वैसे तो मार्केट में कई तरह के फूड आइटम्स उपलब्ध है, जो आसानी से वेट लॉस करने का दावा करते हैं, लेकिन रोजमर्रा के जीवन में भी कई ऐसी देसी सामग्रियां मौजूद हैं, जिनसे आसानी से वेट मैनेज किया जा सकता है। यह केवल फलों और सब्जियों के बारे में नहीं है, बल्कि इसके अलावा भी कई ऑप्शन्स हैं, जैसे की पनीर। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पनीर वजन कम करने में कैसे मदद कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन घटाने के लिए क्यों अच्छा है पनीर?

    1. प्रोटीन का बढ़िया स्रोत

    100 ग्राम पनीर में आमतौर पर 11 ग्राम प्रोटीन होता है। यह पनीर को शाकाहारी प्रोटीन का उत्कृष्ट स्रोत बनाता है। वेट लॉस डाइट पर रहने वालों को अक्सर हाई-प्रोटीन फूड आइटम्स को खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और अनहेल्दी खाने की क्रेविंग भी कम होती है।

    2. कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट में कम

    पनीर में दूसरे फूड आइटम्स के मुकाबले कम कैलोरी होती है। खासकर अगर यह हाई फैट वाले दूध से न बना हो। इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी अधिक नहीं होती है। हालांकि, हर बार कार्बोहाइड्रेट खराब नहीं होते। इसलिए, जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उन्हें पनीर को लिमिटेड मात्रा में डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है।

    3. हेल्दी फैट होता है

    पनीर में हेल्दी फैट होता है, जो शरीर के लिए अच्छा होता है और इसमें बहुत कम मात्रा में सैचुरेटेड फैट होता है।

    4. पोषक तत्वों और खनिजों से भरपूर

    पनीर खाने से शरीर को कैल्शियम, पोटैशियम और सेलेनियम मिलता है। ये सभी संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी हैं और वेट लॉस कम करने में भी मदद कर सकते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik