Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toenail Pain: पैरों के नाखून में होता है दर्द, तो ये टिप्स अपनाकर पा सकते हैं राहत

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 02:10 PM (IST)

    Toenail Pain पैरों के नाखून में होने वाला दर्द काफी परेशान करने वाला है। इसके चलते कई बार चलने-फिरने और यहां तक के जूते पहनने में भी काफी तकलीफदायक हो जाता है। इससे राहत पाने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं। यहां पढ़ें।

    Hero Image
    पैरों के नाखून में होता है दर्द, तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

    नई दिल्ली, Toenail Pain: हम सभी ने कई बार पैरों के नाखूनों में दर्द का अनुभव किया होगा, जो काफी तकलीफदेह होता है। इस वजह से कई बार चलने-फिरने में भी दिक्कत होती है और कई बार जूते पहन पाना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार यह दर्द अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन कई बार ये काफी लंबा खिंच जाता है और दर्द के कारण हमारे दैनिक दिनचर्या को कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार दर्द असहनीय होने के कारण कुछ लोग पेन किलर लेते हैं। लेकिन उसके कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जिससे दर्द में काफी राहत मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शरीर के किसी और हिस्से की तरह हाथ और पैरों के नाखूनों में भी दर्द महसूस होता है। इस दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जैसे नाखून पर दबाव, नाखून में फंगल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन। इनकी वजह से भी नाखून में दर्द का कारण बन सकता है। अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है, तो इससे निजात पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।

    अजवायन का तेल

    पैर के नाखून में दर्द हो रहा हो, तो अजवायन के तेल का इस्तेमाल करें। अजवायन के तेल की कुछ बूंदों को नारियल के तेल में मिलाएं और इसे हल्का गर्म कर लें। इस मिश्रण को पैर के नाखूनों पर लगाकर छोड़ दें। इस तेल को रात भर लगा भी रहने दे सकते हैं। अजवाइन के तेल के संपर्क में आने से नाखून का दर्द धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

    एलोवेरा जेल

    एलोवेरा जेल के जादुई गुणों से हर कई वाकिफ है। ये कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से राहत दिला सकता है। एलोवेरा के एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुण नाखून के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए जिस नाखून में दर्द हो उस पर एलोवेरा जेल लगाएं और छोड़ दें। कुछ लोगों को ताजा जेल से रैशेज या खुजली की समस्या भी होती है। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    हल्दी और नारियल तेल

    अगर आपके पैरों के नाखून में दर्द हो रहा है, तो इसे दूर करने के लिए हल्दी और नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। हल्दी और नारियल के तेल दोनों में एंटीफंगल गुण होते हैं। अगर संक्रमण के कारण पैर के नाखूनों में दर्द हो रहा है, तो एक चुटकी हल्दी में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और इसे नाखूनों पर लगाएं। इसे आप अपने नाखून पर रातभर के लिए लगा रहने दे सकते हैं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।